Advertisment

‘सत्यमेव जयते’ का दूसरा गाना ‘पानियों सा’ रिलीज जॉन और आयशा के बीच दिखी गजब कैमेस्ट्री

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
‘सत्यमेव जयते’ का दूसरा गाना ‘पानियों सा’ रिलीज जॉन और आयशा के बीच दिखी गजब कैमेस्ट्री

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ की शूटिंग में काफी बिजी हैं। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन मिलाप मिलन ज़ावेरी कर रहे है। फिल्म में जॉन के साथ आयशा ,मनोज बाजपेयी और अमृता खानविल्कर भी नज़र आएंगे।

Advertisment

publive-image

हुआ एक और गाना रिलीज रहा ट्रेंडिंग पर

 हाल ही  में इस फिल्म का एक आइटम सॉन्ग रिलीज हुआ था “दिलबर दिलबर” जो की काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है। इस गाने में नोरा फतेही ने कमाल का  बैली डांस किया है। इस फिल्म का यह गाना लोगोंं को काफी पसंद भी आया था।

हुआ एक और गाना रिलीज

अब फिर इस फिल्म का एक और नया गाना ‘पानियों सा’ रिलीज हो गया है। इस गाने में जॉन और आयशा शर्मा की शानदार केमिस्ट्री दिखाई दे रही है।

publive-image

publive-image

रोमांटिक सॉन्ग है

बता दें की गाने ‘पानियों सा’ को पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने अपनी आवाज़ दी है। यह एक रोमांटिक सॉन्ग  हैं। इस गाने में रोचक कोहली ने संगीत दिया है। और गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। यह फिल्म इस साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ हो रही है।

Advertisment
Latest Stories