/mayapuri/media/post_banners/9977ea57017b0727a1d1a7c82f3db487021f3e97b6eca96d5ee6cab00b23b4e1.jpg)
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने स्कॉटलैंड में अपनी आने वाली फिल्म 'बदला' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म को सुजॉय घोष निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में तापसी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। बता दें कि इससे पहले भी तापसी फिल्म पिंक मे अमिताभ के साथ काम कर चुकी हैं। जो कि एक हिट फिल्म थी। उस फिल्म में लोगों को उनका किरदार काफी पसंद आया था और एक बार फिर से दोनों स्टार्स साथ में काम करने जा रहे हैं। यह फिल्म आने से पहले ही चर्चा में आ गई है। बता दे कि फिल्म में तापसी का रोल काफी दमदार होने वाला है और वह एक बार फिर से दर्शकों को चौकाने वाली है।
और फिल्म में अमिताभ बच्चन का होना फिल्म की क्वालिटी और इसकी लोकप्रियता को दोगुना कर देगा। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री होगी और फिल्म अगले महीने यानी जून में फ्लोर पर आ सकती है। इसके लिए अमिताभ और तापसी ने तैयारी शुरु कर दी है।