Advertisment

धर्मेंद्र की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' का नया गाया ‘लिटिल लिटिल’ हुआ रिलीज

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
धर्मेंद्र  की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' का नया गाया ‘लिटिल लिटिल’ हुआ रिलीज

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र  अपनी आने वाली फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' की शूटिंग में काफी बिजी हैं। फिल्म में धर्मेंद्र के साथ उनके बेटे सनी और बॉबी भी नजर आएंगे और इस फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन नवनीत सिंह कर रहे हैं।

Advertisment

publive-image

गाना ‘लिटिल लिटिल’ में

हाल ही में इस फिल्म का नया गाना ‘लिटिल लिटिल’ रिलीज हो गया है। यह एक पार्टी सॉंन्ग है, जिसमें धर्मेंद्र अपने दोनो बेटों के साथ मस्ती में झूम रहे हैं। तीनों नशे में चूर नजर आ रहे हैं। फिल्म के गाने में बॉबी देओल काफी मस्ती भरे अंदाज में नजर आए वहीं सनी देओल ने भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी है। ये गाना सुपरहिट पंजाबी सिंगर हार्डी संधू ने गाया है जबकि कम्पोज़ डी सोल्डीरेज़ ने किया है।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक पिता और उसके 2 बेटों के इर्दगिर्द ही घूमती रहती है। यह एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म के पहले दो पार्ट भी काफी कॉमेडी से भरपूर थे और लोगों को काफी पसंद भी आए थे। अब देखना ये है की फिल्म का तीसरा सीक्वल 'यमला पगला दीवाना फिर से' लोगों को कितना हंसाता है। फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होगी।

Advertisment
Latest Stories