Advertisment

मीना कुमारी की जिंदगी को पर्दे पर दिखाने की तैयारी, जल्द बनेगी वेब सीरीज

author-image
By Sangya Singh
मीना कुमारी की जिंदगी को पर्दे पर दिखाने की तैयारी, जल्द बनेगी वेब सीरीज
New Update

मीना कुमारी के जीवन पर वेब सीरीज बनने जा रही है

दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी की रियल लाइफ को अब दर्शक बहुत जल्दी ही पर्दे पर देख पाएंगे। खबरों के मुताबिक, मीना कुमारी के जीवन पर एक वेब सीरीज बनने जा रही है। खबर है कि मीना कुमारी के जीवन पर आधारित इस सीरीज को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि अश्विनी भटनागर की आइकॉनिक स्टार 'महजबीन एज मीना कुमारी' की बायोग्राफी पर आधारित इस सीरीज का निर्माण प्रभलीन कौर करेंगी। फिलहाल, वेब सीरीज की स्टारकास्ट और क्रू टीम को लेकर अभी तक घोषणा नहीं की गई है। मेकर्स वेब सीरीज के बाद इस विषय पर एक फीचर फिल्म भी बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

फीचर फिल्म भी बनाने की प्लानिंग

इसके बारे में बात करते हुए प्रभलीन कौर ने कहा, 'मेरे लिए ये एक सपने के पूरे होने जैसा है, क्योंकि मीना कुमारी के जीवन से ज्यादा सुंदर और बड़ा कुछ नहीं है। हमारा इरादा एक वेब सीरीज के साथ शुरुआत करने का है और फिर एक ऐसी अभिनेत्री पर फीचर फिल्म बनाने की योजना है, जिनके लिए 'ट्रेजेडी क्वीन (Tragedy queen) शब्द गढ़ा गया था। हम किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं।'

मीना कुमारी ने फिल्मों में 33 साल किया काम

गौरतलब है कि मीना कुमारी को 'साहिब बीबी और गुलाम', 'पाकीजा', 'मेरे अपने', 'बैजू बावरा', 'दिल अपना और प्रीत पराई', 'दिल एक मंदिर' और 'काजल' सहित कई बॉलीवुड क्लासिक्स में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। परियोजना पर बात करते हुए अश्विनी भटनागर ने कहा, 'मैं प्रभलीन जैसे प्रोडक्शन हाउस के साथ सहयोग करने के लिए खुश हूं, जो पाथब्रेकिंग कंटेंट बनाने के लिए जाना जाता है।'

आपको बता दें कि मीना कुमारी का 31 मार्च, 1972 को 39 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उन्होंने अपने जीवन के 33 साल अपने करियर के लिए समर्पित कर दिए। सूत्रों के मुताबिक, वेब सीरीज में उनके करियर, विवादों के सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- नागिन 5 से सामने आया सुरभि चंदना का धमाकेदार फर्स्ट लुक, फैंस ने किया कमेंट

#Entertainment News #meena kumari #actress meena kumari #Meena Kumari life #Web series on Meena Kumari life #दिल एक मंदिर #मीना कुमारी #मीना कुमारी की बायोग्राफी
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe