Kriti Sanon बनने चली Meena Kumari, एक्ट्रेस ने शुरु की तैयारी

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kriti Sanon बनने चली Meena Kumari, एक्ट्रेस ने शुरु की तैयारी

Kriti Sanon started prepping for Meena Kumari biopic: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपनी दमदार एक्टिंग से खास पहचान बनाई है. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. वहीं एक्ट्रेस बहुत जल्द 'ट्रेजेडी क्वीन' मीना कुमारी (Meena Kumari) के जीवन पर आधारित बायोपिक में नजर आने वाली हैं. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक कृति सेनन  ने मीना कुमारी की बायोपिक (Meena Kumari biopic) के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं.

मीना कुमारी बनने की तैयारी कर रही हैं कृति सेनन 

आपको बता दें मीना कुमारी की बायोपिक में जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​भी निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत करते नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म में कृति सेनन  मीना कुमारी की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मीना कुमारी के तौर-तरीकों को सीखने और उनके ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व का अध्ययन करने के लिए, कृति सेनन महान दिवा की कुछ सबसे प्रसिद्ध और क्लासिक फिल्में देख रही हैं. फिल्मों के अलावा, सेनन अपने निजी जीवन को बेहतर ढंग से समझने के लिए पाकीज़ा स्टार मीना कुमारी के पुराने इंटरव्यू भी पढ़ रही हैं. 

मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा किया जाएगा बायोपिक का निर्देशन

कृति सैनन द्वारा निर्देशित, मीना कुमारी के जीवन पर आधारित बहुप्रतीक्षित बायोपिक का निर्देशन मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा किया जाएगा. मनीष मल्होत्रा ​​निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है. कथित तौर पर लेखन टीम स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे रही है. स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद मेकर्स फिल्म की बाकी कास्ट फाइनल करेंगे.

'दो पत्ती' की शूटिंग में बिजी हैं कृति सेनन

बता दें कृति सेनन ने हाल ही में अपने पहले प्रोडक्शन वेंचर 'दो पत्ती' की शूटिंग शुरू की, जिसमें काजोल मुख्य भूमिका में हैं. कृति इस वेंचर को कनिका ढिल्लों के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं. इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कृति ने शेयर किया था कि  “दो पत्ती की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं! यह बहुत सारे दिल से एक रोमांचक खेल होने वाला है! ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के लिए पहली बार”.

Latest Stories