/mayapuri/media/post_banners/b81e5385ffe8a90c074ff5d62c45d66d6bcc09fa8a8f394c365a7a52ddc2c726.jpg)
मॉडलिंग से ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली लीजा हेडन की तस्वीरें देखकर हर कोई उनका फैन हो ही जाता है. शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर उनके फॉलेअर्स हर दिन बढञते ही रहते हैं. पर आज जो तस्वीर हम आपके सामने रख रहे हैं, इसे देखकर आप लीजा पर शायद ही फोकस कर पाएं. इस तस्वीर में सारी अटेंशन ये क्यूट बेबी खींच लेता है. और इसी क्यूट बेबी पर लीजा की भी सारी अटेंशन फोकस्ड है. लीजा ने बेबी पूल मस्ती करते हुए ये फोटो शेयर की. इस फोटो को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. लीजा ने फोटो के साथ पोस्ट में लिखा है कि वो अपने बेटे को स्विमिंग सिखा रही हैं.
फैंस को इंतज़ार है जैक के तस्वीर का
लेकिन लीजा के फैंस अबतक उनके बेटे की शक्ल देखने का इंतजार कर रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मम्मी लीजा अपने बेटे के लिए कितनी पोजेसिसव हैं. इस फोटो में भी उनके बेटे का फेस पूरी तरह से दिख नहीं रहा. लीजा की ताजा सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर समझ आता है कि लीजा मदरहुड को कितना एंजॉय कर रही हैं. लेकिन लीजा आपसे ये रिक्वेस्ट है कि जल्द ही आप जैक की कोई तस्वीर डालें और अपने फैंस का इंतजार खत्म करें. क्योंकि आपके फैंस आपके लाडले की शक्ल देखने के लिए बेताब हैं. और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब वो आपके जैक को पूरी तरह देख पाएंगे.