/mayapuri/media/post_banners/be6a231c6a199381b82ee8e09728e0a856905dfd899a45a54a41cefe6503a41e.jpg)
रियलिटी शो लव आईलैंड की मॉडल मेगन बार्टन हैनसन अकसर अपने हॉट लुक और बोल्ड अंदाज की वजह से काफी लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनके लुक के लोग फैन है। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो जाती है।
हाल ही में एक बार फिर से मेगन बार्टन की कुछ बोल्ड और हॉट तस्वीरें सामने आई है। दरअसल बिती रात मेगन को लंदन के एलेक्जेंड्रा पैलेस में चैरिटी प्रदर्शन के बाद हॉट अंदाज में स्पॉट किया गया, वहीं उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में वह कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने ग्रे ट्रैकसूट के साथ क्रॉप् जम्पर और ड्रॉइंग जॉगिंग में अपने टोंड एब्स दिखाए। आउटफिट के साथ उन्होंने ब्लैक बैग कैरी किया है जो मेगन के लुक को कंप्लीट कर रहा है। इस दौरान मेगन कैमरा को देख काफी मस्ती करती नजर आईं। उन्होंने जीभ बाहर निकाल मीडिया कैमरा को पोज दिए।
बता दें की मेगन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन उनकी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरे शेयर करती रहती है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट एमिली की बोल्ड और हॉट तस्वीरों से भरा पडा़ है। वहीं अगर शो की बात करे तो उनका यह शो अक्सर अपने कंट्रोवर्शियल एडल्ट कॉन्टेंट की वजह से सुर्खियों में रहता है। शो में सेलेब्स कभी किसिंग टास्क करते नजर आते हैं तो कभी एक-दूसरे के साथ बिस्तर में दिखाई देते हैं। सेक्स, लव और किस के बाद अब टॉपलेस फोटोशूट ने इस शो में तड़का लगा दिया है।