/mayapuri/media/post_banners/50eed740f530f036e20d671e9e86a5d4637b0e7ecd8f1d14cdbe8fb1cf7567d4.jpg)
हाल ही में न्यूयॉर्क में मेट गाला 2019 की शुरुआत हो चुकी है। इस इवेंट में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई चुनिंदा स्टार से शिरकत की। इवेंट में बॉलीवुड की तरफ से दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बाद ईशा अंबानी ने भी अपनी एंट्री से इवेंट में चार चांद लगा दिए। पिंक कार्पेट के लिए ईशा ने डिजाइनर Prabal Gurung की डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी थी जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थी। गाला नाइट की थीम को ध्यान में रखते हुए ईशा ने डीप नेक लैवेंडर कलर का गाउन पहना था।
/mayapuri/media/post_attachments/2a637e8d30dca808c3181df03f4a9364f98b6eb5b63681e3b5d7d90fe8f5a4c4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9dd94dcf583fef0c3ad7e56e92de36da6e70a6ead970c9da830dcee5f3752f93.jpg)
ईशा ने अपने इस ड्रेस के साथ स्मोकी आईज के साथ शिमरी आईशैडो और ब्रॉन्ज मेकअप किया था और न्यूड लिपस्टिक लगा रखी थी। जो उनके लुक को और भी गॉर्जियस बना रहा था। ईशा ने डायमंड ईयररिंग्स, रिंग्स और ड्रॉप ईयरिंग्स कैरी किए। हेयरस्टाइल में उन्होंने लूज कर्ल कर बालों को खुला कर एक साइड किया हुआ था। ईशा के इस गाउन पर पूरे में फैदर और स्टोन वर्क हो रखा था। इस ड्रेस में ईशा बिलकुल प्रिंसेस लुक में नजर आ रही थी। फैंस को ईशा का यह खूसूरत लुक बेहद पसंद आ रहा है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।/mayapuri/media/post_attachments/6269e21ded94a0346ad0c25230be90b494332f8e35671b9343444c2a695d708f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5b25b68a80cdadb295a097d5cfb528e2da0922948aa9254411dd9788d71b8c30.jpg)
बता दें कि ईशा साल 2017 में मेट गाला कार्पेट पर वॉक करती नजर आई थीं। ईशा ने मेट गाला 2017 के लिए मारिया ग्राजिया चिउरी का क्रिश्चियन डायोर गाउन पहना था। फिर ईशा ने12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ शादी की और अब शादी के बाद वह इस मेट गाला इवेंट में अपनी खूबसूरती के जलवे दिखाती नजर आई।
/mayapuri/media/post_attachments/d4e5ead0fd65e6584d3c038c3729780c00c01313a6effcb1e5e8b75a1ac49c76.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)