Met Gala 2023: Met Gala से Nick Jonas ने शेयर की Malti Marie और Priyanka की अनदेखी तस्वीरें By Asna Zaidi 02 May 2023 | एडिट 02 May 2023 06:14 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Met Gala 2023: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फैशन इवेंट्स में से एक मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) की शुरुआत 1 मई से हो रही है. इसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. वहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी हर साल की तरह उस फैशन इवेंट का हिस्सा बनी हैं. इस मौके पर प्रियंका के साथ निक जोनस(Nick Jonas) भी मौजूद थे. मेट गाला 2023 के रेड कार्पेट पर प्रियंका ने अपने थाई-स्लिट ब्लैक ऑफ-शोल्डर गाउन को रीगल बेल स्लीव्स के साथ स्टाइल किया. निक ब्लैक लेदर जैकेट में हैंडसम लग रहे थे. प्रियंका ने 11 कैरेट का डायमंड नेकलेस भी पहना था. साइड पार्टेड बन में एक्ट्रेस ने अपना हेयरस्टाइल सिंपल रखा था. वहीं अब निक जोनस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर (Nick Jonas shared pictures with Malti Marie Chopra Jonas) की हैं जिसमें वह अपनी बेटी मालती मैरी (Malti Marie) के साथ समय बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं. निक जोनस ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें (Nick Jonas shared pictures with Malti Marie Chopra Jonas) https://www.instagram.com/p/CrukHqcO6RT/?utm_source=ig_web_copy_link आपको बता दें कि निक जोनस ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर शिरकत करने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर प्रियंका और मालती के साथ तस्वीरें शेयर कीं. पहली फोटो में, प्रियंका और निक मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज़ देते हुए एक-दूसरे को देख रहे थे. दोनों को उनकी ब्लैक एंड व्हाइट वैलेंटिनो ड्रेस में देखा गया था. वहीं दूसरी तस्वीर में निक ने मालती को अपनी बांहों में पकड़ रखा था क्योंकि वह उनकी टाई से खेल रही थी. निक ने अपनी बेटी की तरफ देखा जो उसकी टाई को निहारने में बिजी थी. निक ने न्यूयॉर्क के रूप में स्थान को जियो-टैग किया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए निक ने लिखा कि "मेरी लड़कियों के साथ प्री मेट. (रेड हार्ट इमोजी) (कैमरा इमोजी) @nicolasgerardin". वहीं इस तस्वीरों पर फैंस लगातार प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने साल 2017 में मेट गाला के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था. इस दौरान निक भी नजर आए थे. पिछले कुछ सालों से एक्ट्रेस इस फैशन नाइट में अपने फैशन का जलवा फैलाती नजर आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट (Priyanka Chopra Work Front) वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई अमेरिकन वेब सीरीज 'सिटाडेल' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्शन थ्रिलर सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. प्राइम वीडियो वेब सीरीज़ 'सिटाडेल' में रिचर्ड मैडेन, स्टेनली टुकी और लेस्ली मैनविल भी हैं. इसी महीने प्रियंका की रोमांटिक कॉमेडी 'लव अगेन' भी रिलीज हो रही है. फिल्म में प्रियंका के साथ सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन भी हैं. वह फरहान अख्तर की अगली फिल्म 'जी ले जरा' में आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी. #Priyanka Chopra Met Gala pics #प्रियंका चोपड़ा #Priyanka Chopra Met Gala #प्रियंका चोपड़ा मेट गाला 2023 #प्रियंका चोपड़ा निक जोनस मेट गाला 2023 तस्वीरें #प्रियंका चोपड़ा तस्वीरें #प्रियंका चोपड़ा मेट गाला 2023 वायरल तस्वीरें #प्रियंका चोपड़ा मेट गाला 2023 तस्वीरें #प्रियंका चोपड़ा मेट गाला 2023 डायमंड नेकलेस #प्रियंका चोपड़ा मेट गाला 2023 नेकलेस प्राइस #malti marie chopra jonas #Nick Jonas #मेट गाला 2023 #Priyanka Chopra Nick Jonas Met Gala 2023 Photos #Priyanka Chopra Instagram #Priyanka Chopra Photos #Priyanka Chopra Met Gala 2023 Viral Photos #Priyanka Chopra Met Gala 2023 Photos #Priyanka Chopra Met Gala 2023 Diamond Necklace #Priyanka Chopra Met Gala 2023 Necklace Price #Priyanka Chopra Met Gala 2023 #"Met Gala 2023 #Priyanka Chopra #प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम #Malti Marie हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article