Advertisment

#MeToo सोनी चैनल ने अनु मलिक को ‘इंडियन आइडल’ शो से किया बाहर

author-image
By Sangya Singh
New Update
#MeToo सोनी चैनल ने अनु मलिक को ‘इंडियन आइडल’ शो से किया बाहर

बॉलीवुड में चल रहे #MeToo कैंपेन की लहर की चपेट में धीरे-धीरे कई बड़ी हस्तियां फंसती जा रही हैं। इसी कड़ी में अब जाने माने संगीतकार अनु मलिक भी बुरी तरह से फंस गए हैं। यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद अब सोनी चैनल ने उन्हें ‘इंडियन आइडल 10’ से बाहर करने का फैसला लिया है। आपको बता दें, अनु मलिक इस सीजन में अब इंडियन आइडल का हिस्सा नहीं होंगे।

Advertisment

अनु मलिक ने की थी गलत हरकत

महिलाओं द्वारा मलिक पर लगाए गए आरोपों के बाद इंडियन आइडल सीजन 5 की असिस्टेंट डायरेक्टर रहीं डेनिका डिसूजा ने हाल ही में कहा था कि वह ऐसी 2 महिलाओं को जानती हैं जिनसे साथ अनु मलिक ने गलत हरकत की थी।

एक बातचीत में सोनी टीवी के प्रवक्ता ने कहा, 'अनु मलिक अब इंडियन आइडल के ज्यूरी पैनल का हिस्सा नहीं है। शो इसके तय शेड्यूल के हिसाब से ही शुरू होगा और इंडियन आइडल के 10वें सीजन में खास टैलेंट को जज करने के लिए और विशाल-नेहा को जॉइन करने के लिए हम भारत में म्यूजिक इंडस्ट्री का कोई बड़ा चेहरा लेकर आएंगे।'

मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया- अनु मलिक

वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक संगीतकार अनु मलिक ने कहा कि वह खुद इस शो से कुछ दिन के लिए अलग हो रहे हैं। मलिक ने कहा, 'मैंने इंडियन आइडल से कुछ वक्त का ब्रेक लेने का फैसला किया है क्योंकि मैं अपने काम, मेरे संगीत और शो पर फोकस नहीं कर पा रहा हूं।'

आपको बता दें, कि यह पहला मौका होगा जब अनु मलिक इस बड़े सिंगिंग रिएलिटी शो का हिस्सा नहीं होंगे। वो शुरू से ही शो से जुड़े रहे हैं। उनपर श्वेता पंडित और सोना महापात्रा ने अनु मलिक पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। जिसके बाद 2 और महिलाओं ने हाल ही में उन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए।

दो महिलाओं ने अनु मलिक पर लगाया आरोप

एक महिला ने बताया था कि 90 के दशक में एक स्ट्रगलिंग सिंगर थीं। इस दौरान अनु मलिक ने उसे गलत ढंग से छुआ था। महिला ने बताया कि 1990 में अनु मलिक महबूब स्टूडियो में एक गाने की शूटिंग कर रहे थे। जब महिला की उनसे मुलाकात हुई तो अनु मलिक ने महिला के शरीर को गलत ढंग से छुआ। आपत्ति व्यक्त करने पर उन्होंने हंसते हुए सॉरी बोल दिया।

इसके बाद एक बार मलिक ने महिला को मुलाकात के लिए अपने घर बुलाया। जानकारी के मुताबिक मलिक ने महिला के कुछ देर तो फॉर्मल बातचीत की और इसके बाद दोनों लॉज में जाकर बैठ गए। मलिक महिला के सामने बैठे थे लेकिन कुछ देर बाद चीजें अलग मोड़ लेने लगीं। आरोप के मुताबिक मलिक ने महिला की स्कर्ट उठाई और अपनी पैंट उतार दी। इसी दौरान डोरबेल बजी और महिला ने वहां से भागने की कोशिश की।

Advertisment
Latest Stories