एक साल पहले आशिक बनाया आपने की एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था जिसके बाद बड़े पैमाने पर #मीटू कैंपेन चलाया गया. जिसमे छेड़छाड़ के मामलों में कईं सितारों के नाम सामने आये थे. लेकिन आज इस मामले से जुड़ी ताज़ा खबर सामने आई है. वो यह की तनुश्री के मामले में नाना पाटेकर को बड़ी राहत मिलती दिख रही है.
जी हाँ मुंबई पुलिस ने अंधेरी कोर्ट में इस केस में बी समरी फाइल की है. बी समरी का मतलब है कि आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं. ऐसे में बिना सबूत के इस जांच को कैसे आगे बढ़ाया जाए. आपको बता दें की कुछ समय पहले यह भी खबर सामने आई थी की नाना पाटेकर को छेड़छाड़ के केस में क्लीन चीट मिल गयी है. लेकिन उसके बाद तनुश्री ने इस खबर को महज के अफ़वाह बताया था.
लेकिन ताज़ा खबर के अनुसार पुलिस ने इस सेक्शुअल हैरसमेंट केस में पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट तैयार कर ली है सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस केस में अपनी जांच पूरी कर ली है जिसमें कहा गया है कि नाना के ऊपर प्रथम दृष्टया कोई मामला नहीं बनता है और तनुश्री के आरोपों के संबंध में नाना के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आए हैं। हालांकि तनुश्री के वकील नितिन सतपुते ने चैनल से कहा है कि उन्हें अभी तक पुलिस से कोई ऑफिशल जानकारी नहीं मिली है और वह इस क्लोजर रिपोर्ट का कोर्ट में विरोध करेंगे।