#MeToo तनुश्री मामले में जल्द दर्ज होगा डेजी शाह का बयान, पुलिस ने भेजा समन By Sangya Singh 28 Nov 2018 | एडिट 28 Nov 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर #मीटू को लेकर तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामले में एक नया मोड़ आया है। हाल में तनुश्री दत्ता ने खुलासा किया था कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस भी कई लोगों से पूछताछ कर रही है। मुंबई पुलिस ने ऐक्ट्रेस डेजी शाह को अपना बयान दर्ज करने का आदेश दिया है। आपको बता दें, डेजी शाह साल 2008 में फिल्म 'हार्न ओके प्लीज' के उस गाने की असिसटेंड कोरियोग्राफर थीं, जो गाना तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर पर फिल्माया जाना था। इस गाने को वे कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ मिलकर कोरियोग्राफ कर रही थीं। तनुश्री ने पुलिस में नाना पाटेकर के अलावा गणेश आचार्य, सामी सिद्दिकी और राकेश सारंग के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया। बयान में तनुश्री ने डेजी शाह का भी नाम लिया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि, इस मामले में वो गवाह भी थीं जब नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। ऐसे में अब पुलिस ने डेजी शाह को अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। तनुश्री ने नाना, गणेश आचार्य, सामी सिद्दिकी और राकेश के खिलाफ धारा 354 और धारा 509 के तहत ओशिवरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि, जब दोनों फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के लिए गाना शूट कर रहे थे तब रिहर्सल के दौरान अभिनेता ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। तनुश्री के अनुसार, जिस गानें को शूट करने के लिए मुझे बुलाया गया था कि उसमें पहले नाना पाटेकर का कोई सीन नहीं था लेकिन बाद में वे केवल वो उस गाने में आ गये बल्कि उनके कहने पर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने उनके डांस स्टेप्स में भी बदलाव कर दिये। #Sajid Khan #Daisy Shah #Nana Patekar #Tanushree Dutta #Me Too #Bollywood Actress #Alok nath #Sexual Harrassment हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article