मेक्सिको की वनेसा पॉन्स बनीं 2018 की मिस वर्ल्ड By Chhaya Sharma 10 Dec 2018 | एडिट 10 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर साल 2018 का मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन चीन के सान्या शहर में किया गया। इस प्रतियोगिता के दौरान 118 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। लेकिन साल 2018 मिस वर्ल्ड के खिताब से मेक्सिको की वनेसा पॉन्स डि लियोन को नवाजा गया। वनेसा पॉन्स डि लियोन यह खिताब 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने विश्व सुंदरी का ताज पहनाया। मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद वनेसा (26) ने कहा, ‘‘मुझे यकीन नहीं हो रहा। यह मेक्सिको में सभी के लिए और मेरा समर्थन करने वालों के लिए है। वे एक अच्छे प्रतिनिधि के हकदार हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें गौरवान्वित करूंगी। मुझे जितना वक्त मिला है, मैं ज्यादा से ज्यादा करने की कोशिश करूंगी। आप सभी का शुक्रिया।’’ मिस वर्ल्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी विजेता की घोषणा की गई। बता दें की इस प्रतियोगिता में भारत की अनुकृति वास भी शामिल थी। लेकिन वह शीर्ष 30 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई। इसके अलावा प्रतियोगिता में थाइलैंड की निकोलिन पिचापा लिम्सनुकन को प्रथम उप-विजेता घोषित किया गया। शीर्ष पांच में बेलारूस की मारिया वासिलेविच, जमैका की कदीजा रॉङ्क्षबसन और यूगांडा की क्विन एबेनाक्यो भी शामिल हैं। #bollywood news #bollywood #Instagram #Social Media #Manushi Chillar #Miss World #Vanessa ponce हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article