/mayapuri/media/post_banners/2ad11ad51c77f5b331bf45f38d3f6fc8a6a64827164011a6ff57728cb0992ac9.jpg)
बॉलीवुड के जाने माने सिंगर मीका सिंह अपने गानो से लोगों को अपना फैन बना लेते है। वह एक बेहतरीन सिंगर है लोग उनके अवाज के दीवाने है।
हाल ही में जब एमटीवी बीट्स के शो 'सीक्रेट साइट' पर उनसे उनके बारे में पूछा गया तो उन्होंने शो मे कहा की वह 'चन्ना मेरेया' गाना अरिजीत सिंह से बेहतर गा सकते हैं। शो में 'चन्ना मेरेया' गाने की कुछ लाइनें गुनगुनाने के बाद मीका ने आगे कहा 'इस गाने को अरिजीत और आतिफ असलम ने मिलकर गाया था। लेकिन यह गाना शानदार है। अगली बार मैं पूरा गीत याद रखूंगा और उनसे बेहतर गाऊंगा।'
बता दें की मीका सिंह अरिजीत को बेहतरीन सिंगर बता चुके हैं। इसके अलावा अरिजीत और सलमान खान की कॉन्ट्रोवर्सी के दौरान भी मीका ने अरिजीत का पक्ष लेते हुए कहा था - 'उन्हें उम्मीद है सलमान, अरिजीत को माफ कर देंगे। मुझे नहीं लगता अरिजीत की गलती इतनी बड़ी है।' और जब मीका सिंह से पूछा गया कि वह ज्यादातर किस एक्टर के लिए गाना चाहते हैं? मीका ने कहा 'वह सलमान के लिए गाना चाहते हैं।'