Advertisment

Photos: फिर रोमांटिक होते नज़र आए मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर, सोशल मीडिया पर देखें फोटो

author-image
By Sangya Singh
New Update
Photos: फिर रोमांटिक होते नज़र आए मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर, सोशल मीडिया पर देखें फोटो

मिलिंद सोमन ने पिछले साल जब 26 साल छोटी अंकिता कुंवर से शादी की थी तो उम्र के फ़ासले की वजह से उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी। वहीं, हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मिलिंद के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें कपल बेहद रोमांटिक अंदाज़ में दिख रहा है।

Advertisment

इस तस्वीर के साथ अंकिता ने लिखा है कि जब तक तुम मेरे साथ हो, मुझे किसी दूसरी जगह की ज़रूरत नहीं है। हमेशा के लिए। इस कैप्शन में अंकिता ने मिलिंद को अल्ट्रा हज़्बैंड कहा है। बता दें कि मिलिंद इस शादी के अलावा पिछले कुछ अर्से से अपनी ज़बर्दस्त फ़िटनेस के लिए भी ख़बरों में रहे हैं।

50 की उम्र पार करने के बावजूद 2017 में उन्होंने फ्लोरिडा में 520 किमी की अल्ट्राथ्रॉन 3 दिन में पूरी की थी। पहले दिन उन्होंने 10 किलोमीटर की तैराकी और 148 किलोमीटर बाइक चलाकर कवर किया था। दूसरे दिन उन्होंने 276 किलोमीटर दूरी बाइक पर तय की थी। रेस के आख़िरी दिन मिलिंद ने 84 किलोमीटर दौड़कर तय किया था।

आपको बता दें कि अंकिता ग्वाहाटी की हैं। उनका असली नाम सुंकुसमिता कुंवर है। एयर एशिया के साथ कुंवर केबिन क्रू के रूप में काम कर चुकी हैं। मिलिंद सोमन की तरह ही अंकिता भी ट्रैवल की शौक़ीन हैं। उनकी पोस्ट से पता चलता है कि वो नेचर लवर भी हैं। उन्हें दौड़ना, पढ़ना और फिल्में देखना पसंद है।

प्यार उम्र और तमाम तरह की दूसरी बाधाओं से परे होता है। कई महीनों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने मुंबई के पास अलीबाग में महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज़ से शादी की थी। बाद में स्पेन में क्रिश्चियन रीति-रिवाज़ से शादी की थी। बता दें कि मिलिंद फिल्म बाजीराव मस्तानी और शेफ में नज़र आये थे।

Advertisment
Latest Stories