/mayapuri/media/post_banners/f42d5cf7c4d2ba2d6ff0a6359a11406bba0259c36aeb405c238a9700ad723d02.jpg)
शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत फ्रेंड्स के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुईं। अक्सर हसबैंड के साथ नजर आने वाली मीरा इस बार फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय करतीं नजर आईं। इस दौरान वे ब्लैक कलर के शॉर्ट जंप सूट में गॉर्जियस लुक में नजर आ रही थी। इस ड्रेस में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। बता दें कि मीरा ने एल्बस लूमैन ब्रांड का जंप सूट पहना था। इसमें फ्रंट साइड में दो बड़ी पॉकेट है। इसकी कीमत 20,859 रुपए है। मीरा ने इस मौके पर एक बैग भी कैरी कर रखा था। लेदर का ये बैग बोटेगा बनेटा ब्रांड का है।/mayapuri/media/post_attachments/e61318ae13eb60c1d2387bda66e2e13b67fcec0f841e7acf9ba53f3d6c95c192.jpg)
मीरा दोबारा मां बनने वाली है
इसकी कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए है। मीरा-शाहिद की शादी को 3 साल हो गए हैं। दोनों ने 7 जुलाई 2015 में शादी की थी। दोनों की दो साल की बेटी मीशा है। मीरा दोबारा मां बनने वाली है। मीरा अक्सर शाहिद के साथ बॉलीवुड पार्टी, इवेंट्स और अवॉर्ड फंक्शन में नजर आती रहती हैं। शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में नजर आएंगे। ये दोनों फिल्में इसी साल रिलीज होगी।/mayapuri/media/post_attachments/d81b2662d2812a300a2728e9d7e1cf7d292f2de2a4c4e07d0eaf4a44f88c61f9.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)