Advertisment

जन्मदिन विशेष मिर्ज़ा ग़ालिब: आओ यारो बेरोजगारी कम करें

New Update
जन्मदिन विशेष मिर्ज़ा ग़ालिब: आओ यारो बेरोजगारी कम करें

एक ही विषय पर 5 शायरों का अलग नजरिया.... जरूर पढें : -

मिर्ज़ा ग़ालिब : 1797-1869

’“

जाहिद शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर

,’

या वो जगह बता जहाँ ख़ुदा न हो।

“’

.......

इसका जवाब लगभग

100

साल बाद मोहम्मद इकबाल ने दिया...... 

publive-image

इक़बाल  1877-1938

’“

मस्जिद ख़ुदा का घर है

,

पीने की जगह नहीं

,’

काफिर के दिल में जा

,

वहाँ ख़ुदा नहीं।

“’

.......

इसका जवाब फिर लगभग

70

साल बाद अहमद फराज़ ने दिया...... 

publive-image

अमहमद फराज़: 1931-2008

’“

काफिर के दिल से आया हूँ मैं ये देख कर

,’

खुदा मौजूद है वहाँ

,

पर उसे पता नहीं।

“’

.......

इसका जवाब सालों बाद वसी ने दिया...... 

publive-image

वासी: 1976 - चतमेमदज

’“

खुदा तो मौजूद दुनिया में हर जगह है

,’

तू जन्नत में जा वहाँ पीना मना नहीं।

“’

वसी साहब की शायरी का जवाब साकी ने दिया 

publive-image

साक़ी: 1986

’“

पीता हूँ ग़म-ए-दुनिया भुलाने के लिए

,’

जन्नत में कौन सा ग़म है इसलिए वहाँ पीने में मजा नहीं।

“’

मुझे शराब से महोब्बत नही है

महोब्बत तो उन पलो से है

जो शराब के बहाने मैं

दोस्तो के साथ बिताता हूँ.

’ 

शराब

तो ख्वामखाह ही बदनाम है.

नज़र घुमा कर देख लो

इस दुनिया में

शक्कर

से मरने वालों की तादाद बेशुमार हैं!

तौहीन ना कर शराब को कड़वा कह कर

,

जिंदगी के तजुर्बे

,’

शराब से भी कड़वे होते है.

कर दो तब्दील

अदालतों

को

मयखानों

में साहब

;

सुना है नशे में कोई झूठ नहीं बोलता!  

                                

बर्फ का वो शरीफ टुकड़ा

जाम

में क्या गिरा

बदनाम

हो गया

“.

देता जब तक अपनी

सफाई

वो खुद

शराब

हो गया

“.

ताल्लुकात बढ़ाने हैं तो

कुछ आदतें बुरी भी सीख ले गालिब

,’

ऐब न हों तो

लोग महफ़िलों में नहीं बुलाते।

अभी तो सेनेटाइजर का जमाना है वो भी शराब का ही भाई है।

’ 

फर्क बस इतना है शराब अंदर से साफ करती है.

और सेनेटाइजर बाहर से।

  अरे भाई शराब पीने से बेरोजगारी कैसे कम होगी

?

बिल्कुल कम होगी अगर पियेंगे तो फैक्ट्रियां शराब बनाएगी लेबर को काम मिलेगा

,

किसानों की फसल ज्यादा बिकेगी

,

बिजली लगेगी

,

ट्रांसर्पोटर्स को काम मिलेगा

,

बेचने वालों को काम मिलेगा और सबसे महत्वपूर्ण सरकार की आमदनी बढ़ेगी लोकल और केन्द्रिय सरकार की टैक्स से झोली भर जाएगी और तो और हमारे देवता भी तो सोमरस पीते थे।

मिर्ज़ा

ग़ालिब

ख़ुदा की मोहब्बत को फ़ना कौन करेगा

?

सभी बन्दे नेक हों तो गुनाह कौन करेगा

?

ऐ ख़ुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना

वरना मेरी सलामती की दुआ कौन करेगा

और रखना मेरे दुश्मनों को भी महफूज़

वरना मेरी तेरे पास आने की दुआ कौन करेगा...!!!

सभी मित्रों को समर्पित

। 

स्टे

ब्लेस्ड

,

सेफ

एंड

हेअल्थी।

टेक

केयर

  

शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है

Advertisment
Advertisment
Latest Stories