Advertisment

Miss Argentina और Miss Puerto Rico ने की शादी, शेयर की रोमांटिक Video

New Update
Miss Argentina and Miss Puerto Rico

Miss Argentina and Miss Puerto Rico 2020 get married: मिस अर्जेंटीना मारियाना वरेला (Miss Argentina)और मिस प्यूर्टो रिको फैबियोला (Miss Puerto Rico) वेलेंटाइन ने अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया है.बताया जा रहा है कि इस खूबसूरत कपल ने शादी से पहले 2 साल तक सीक्रेट डेटिंग भी की थी.दोनों की पहली मुलाकात 2020 में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल (एमजीआई) के दौरान हुई थी.हाल ही में इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते और शादी के कुछ पलों की झलक दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया.इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि "वरेला और वेलेंटाइन 28 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधे".

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पोस्ट में दोनों ने एक दूसरे के रिंग पहने और बेहद रोमांटिक पलों के वीडियो शेयर किए हैं. इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक दोनों ने 28 अक्टूबर को एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर एक दूसरे का हाथ थामा.

वरेला और वेलेंटाइन की मुलाकात 2020 में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल पेजेंट के दौरान हुई थी. वरेला ने मिस यूनिवर्स 2019 में अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व किया.उन्होंने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2020 में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई.

Advertisment
Latest Stories