Advertisment

मिस ग्लोबल उत्तराखंड गीतिका आर्य ने गुर्लक्स मिस इंडिया बनने के बाद अपने गांव अल्मोड़ा में डटकर खेला होली

author-image
By Sharad Rai
New Update
मिस ग्लोबल उत्तराखंड गीतिका आर्य ने गुर्लक्स मिस इंडिया बनने के बाद अपने गांव अल्मोड़ा में डटकर खेला होली

गीतिका आर्य ने एक वर्ष में बहुत सारे खिताब अपने नाम किए हैं. सबसे पहले इनको मिस उत्तराखंड के अवॉर्ड से नवाजा गया था और इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया और आगे बढ़ती ही गई. एक वर्ष में गीतिका ने फैशन शो और मॉडलिंग में बहुत ही नाम कमायाऔर बहुत सारे एल्बम सॉन्ग तथा वेब सीरीज में काम किया. अभी हाल में ही मुंबई में एक फैशन शो में भाग लेकर अपनी जीत दर्ज करके गीतिका ने गुर्लक्स मिस इंडिया का ख़िताब  अपने नाम किया. अब गीतिका  आगे की तैयारी कर रही हैं गीतिका  उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली हैं. इस साल की होली को वह अपने गांव अल्मोडा में मनाने के लिए बहुत पहले से उत्साहित रही हैं. वह अपनी सहेलियों के साथ कई दिनों से डटकर होली खेलती देखी गयी हैं. गीतिका अपने पिता हरिश आर्य और माता लीला देवी का सपना पूरा करना चाहती हैं. गीतिका के  माता-पिता इनको पर्दे पर देखना चाहते थे, वो सपना अब सच होता नजर आ रहा है. इस वर्ष गीतिका काफी फिल्म और टीवी सीरयल की शूटिंग करेंगी जो दर्शकों को जल्दी ही देखने को मिलेगी.

Advertisment
Latest Stories