अमेरिका के वॉशिंगटन प्रांत की निवासी और भारतीय मूल की श्री सैनी ने 2017 में मिस इंडिया-यूएसए खिताब जीत लिया है। न्यूजर्सी के फोर्ड्स सिटी में आयोजित समारोह में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड-2018 का किताब भी अपने नाम कर लिआ.न्यूयॉर्क स्थित इंडिया फेस्टिवलकमेटी (आईएफसी) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को प्रवासी भारतीय समुदाय की सबसे पुरानी और बड़ी सौंदर्य प्रतिस्पर्धा माना जाता है। इससौंदर्य प्रतियोगिता में करीब 17 देशों की भारतीय सुंदरियों ने हिस्सा लिया।
श्री सैनी इस समय इंडिया के टूर पर आयी है जहा मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्टपर उनका भव्य स्वागत किआ गया. मुंबई में वह अगले 10 रहने वाली है इस दौरान उनको विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है. क्राउन जितने के बाद श्रीका यह पहला इंडिया दौरा है. फिलहाल 22 वर्षीय श्री को 12 साल की उम्र में डॉक्टरों ने कहा था कि पेसमेकर लगाए जाने के बाद वह कभी नृत्य नहीं करपाएंगी। लेकिन प्रतियोगिता जीतने वाली श्री ने कहा कि आपको कभी हार नहीं माननी चाहिए।