/mayapuri/media/post_banners/955a0e4a69e2d2a6929398ba785d198154db399107638ded0a85db45fc42a615.png)
Mission Raniganj Trailer Out: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक रोमांचक फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वहीं एक्टर फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) में नजर आने वाले है जिसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी. इस बीच आज 25 सितंबर 2023 को फिल्म मिशन रानीगंज का ट्रेलर मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं जिसमें अक्षय कुमार स्वर्गीय जसवन्त सिंह गिल (late Jaswant Singh Gill) की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
सिख इंजीनियर की भूमिका निभाते दिखें अक्षय कुमार
/mayapuri/media/post_attachments/89205d51f9836bb3acd71f560070f8528225e541fe8ea0b3cb57efe53198b84b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/996db41b1db7419efc1f4f7afc270f11b8331fff12ceaa02d7a9a14586c8a8b5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/004b4d95f38293e47482448784587ae628c02a5ae91153eb1bd77c2c1edbbcc7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6d25dc4a1ccddc2efe787ebe197467b328bcebaf71dd5a9002fe16101ea8f8a9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/62916d97acda48d0284e8853d52e6e8e4168bd8150d581b244f10bfe8b278502.jpg)
मिशन रानीगंज के ट्रेलर की शुरुआत एक भयानक दुर्घटना से होती है जब भूमिगत काम कर रहे खनिकों के एक बड़े समूह पर एक खदान गिर जाती है. वे चिल्ला रहे हैं, अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं और दूसरी तरफ जमीन के ऊपर अक्षय कुमार बचाव अभियान शुरू करने के लिए तैयार हैं. फिल्म में वह एक सिख इंजीनियर की भूमिका निभा रहे हैं जो लोगों की जान बचाने के लिए कुछ भी करेगा. वहीं परिणीति चोपड़ा को अक्षय कुमार की पत्नी के रुप में दिखाया गया हैं.
स्वर्गीय जसवन्त सिंह गिल की जीवनी पर आधारित हैं मिशन रानीगंज
/mayapuri/media/post_attachments/24034cb3c19ead5a69a5da42db5983c1bd520c6720e406bdf0ce71266561b75f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/564baf67d1bdeac668c94fa401a3d6a374ddd644405e86e4a12e57fdf41e67ff.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8edc22d09452ecee1fa2c31672ef62f85a467c91c554424c9dde8bfcd29b51ea.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/75859afb2cc78fb4b6d0010bb379e6c3fa7c25a69177131fe9756deb3d55c738.jpg)
मिशन रानीगंज स्वर्गीय जसवन्त सिंह गिल की सच्ची जीवन घटना पर आधारित है, जिन्होंने भारत के पहले सफल कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था. यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. मिशन रानीगंज टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित और वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित है.
नीचे देखिए फिल्म का ट्रेलर
?si=tuYUme5vls7iJkQo
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)