New Update
/mayapuri/media/post_banners/5bbdca114a08d9f4733f12029552e0a2c0e16d9b2a24f9f327412a8f27b4f620.jpg)
जल्द ही सुमीन भट्ट के साथ म्यूज़िक वीडियो दिल ये मेरा दीवाना तेरा' में नजर आने वाली मॉडल एक्ट्रेस संज्ञा लखनपाल ने अपने दोस्तों के साथ मुंबई में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। ६ अप्रैल को उनके दोस्तों ने उन्हें जन्मदिन की एक शानदार सरप्राइज पार्टी दी।
संज्ञा 2010 में 'आई एम शी कांटेस्ट' में टॉप टेन में रहीं थीं, लेकिन किस्मत उंन्हे एक्टिंग और म्यूजिक वर्ल्ड में ले आई। दिल ये मेरा दीवाना तेरा' अलबम को फिमी प्रोडक्शन के बैनर के तहत सुमीन भट्ट ने प्रोड्यूस किया है। अल्बम में सुमीन भट्ट और संज्ञा लखनपाल ने लीड भूमिका निभाई है।
संज्ञा इस एल्बम को लेकर बेहद एक्साइटेड क्योंकि यह उनका पहला अल्बम है। उंन्हे विश्वास है कि यह अल्बम ज़रूर श्रोताओं और दर्शको को पसन्द आएगा।
Latest Stories