पुरुषों को चड्ढी पहनने को उकसाती मॉडल Jacqueline Fernandez- "यह नही तो कुछ नही" By Sharad Rai 21 Feb 2023 | एडिट 21 Feb 2023 04:51 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर किसी न किसी बहाने खबरों में बनी रहने वाली लंकाई अभिनेत्री, जो अब बॉलीवुड की एक्ट्रेस के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं, अब अपने एक विज्ञापन को लेकर ध्यान खींच रही हैं. यह अभिनेत्री हैं जैकलीन फर्नाडिस ! जैकलीन ने पुरुषों के अंडर वियर (चड्ढी) की मॉडलिंग किया है.यह पहलीबार हुआ है जब पुरुष के किसी अंदरूनी कपड़े की विज्ञापन किसी महिला ने किया है. जैकलीन पुरुष अंडर वियर को हाथ मे पकड़कर बड़े ही एक्सप्रेसिव मूड में निहारती दिखती हैं-"यह नहीं तो कुछ नही". यह विज्ञापन 'लक्स कोज़ी' अंडर वियर का है. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैशटैग किया है- यह नही तो कुछ नही. वह गौरी शिंदे के साथ काम करने पर खुशी जाहिर की हैं- "व्हाट अ अमेजिंग एक्सपीरिएंस!" जैकलिन ने खुशी जाहिर किया है और विज्ञान निर्देशिका गौरी शिंदे का शुक्रिया अदा करते कहा है कि वे उनके साथ काम करके गौरवान्वित हुई महसूस की हैं.अबतक होता यह था कि पुरुषों के अंतरंग परिधान का के लिए पुरुष मॉडल ही हुआ करते थे. इससे पहले वरुण धवन ने लक्स कोज़ी की मॉडलिंग किया था, उनके पहले और भी सितारे पुरुष इनर वियर के लिए मॉडलिंग किए हैं. पहलीबार हुआ है जब मेंस होजियरी के प्रचार में किसी खूबसूरत लड़की को उतारा गया है. लक्स इंडस्ट्री लिमिटेड कंपनी को गारमेंट्स की दुनिया मे एक ब्रांड नेम के रूप में पहचाना जाता है. यह नामचीन कम्पनी इसबार अपने पुरुष प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए किसी नारी को पेश करने का एक अद्भुत प्रयोग किया है.कम्पनी ने इसके लिए जैकलिन फर्नाडिस को ब्रांड अम्बेसडर बनाया है. इस विज्ञापन को 'इंग्लिश विंग्लिश', 'पैड मैन', 'डियर ज़िंदगी', 'शमिताभ', 'चुप' आदि फिल्मों की मशहूर निर्देशिका गौरी शिंदे ने बनाया है. जैकलीन फर्नाडिस गौरी शिंदे के साथ काम करके बेहद उत्साहित हैं. टीवीसी (TVC) विज्ञापन की दुनिया मे यह एक अनूठा प्रयोग है जिसमे जेंडर भेदभाव को स्थान नही दिया गया है. देखने वाली बात होगी कि अब महिलाओं के अंडर गारमेंट्स के लिए विज्ञपन कम्पनियां किस पुरुष मॉडल को सामने लाती हैं! #jacqueline fernandez #Jacqueline Fernandez add हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article