/mayapuri/media/post_banners/fb7239e07609333e07ba134711eed8faf9c0c0047309778327b2b22d370d56b1.png)
Mohit Raina Baby Girl: टेलीविजन शो 'देवों के देव- 'महादेव' में भगवान शिव का किरदार निभाने एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) और पत्नी अदिति (Aditi) ने अपने पहले बच्चे का (Mohit Raina becomes father to baby girl) स्वागत किया है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर खबर शेयर करने के लिए बच्ची की एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की.
मोहित रैना ने शेयर की बेटी की तस्वीर (Mohit Raina becomes father to baby girl)
https://www.instagram.com/p/Cp4YR-Nr9fd/?utm_source=ig_web_copy_link/mayapuri/media/post_attachments/8bf133b58743863b8828edaf11c9a96dfbfc1a5fb3f18fbbe85931cf7fd50f4d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b0d412b3b3ec5d3520589a0745060ae2d53dbc34b6694564fc74179bbb8fe429.jpg)
आपको बता दें कि एक्टर मोहित रैना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "और फिर ऐसे ही हम 3 हो गए. दुनिया में आपका स्वागत है बच्ची". इस तस्वीर में मोहित अपनी पत्नि अदिति और बेटी का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. वहीं एक्टर अमित टंडन ने उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी, “बधाई हो भाई. लड़कियां हमेशा एक आशीर्वाद होती हैं". इसके साथ ही उनके एक फैन ने लिखा, "वाह!!! बधाई हो मोहित.स्वास्थ्य और खुशी". मोहित रैना और अदिति शर्मा ने 1 जनवरी 2022 को गुपचुप तरीके से शादी करने के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इन दोनों की शादी की तस्वीरों को देखकर फैंस के होश उड़ गए थे. वहीं, कुछ दिनों पहले मोहित रैना और उनकी पत्नी अदिति शर्मा के तलाक की खबरें काफी सुर्खियों में थीं. लेकिन इन सब अफवाहों पर मोहित रैना के बयानों ने रोक लगा दी थी
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं मोहित रैना
/mayapuri/media/post_attachments/a265eab66327c80f1e3ac3414131da8ab28f2b7db1393baaf7ce285e13265a82.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0c8026fba8eb5b80fb9711d1eeb96694956cbd441ba9670a3438ce4e97475477.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0f413398ea486213e30b7baa9731cd1f85be21ca159326002e08f49c7600e185.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d09741994e90c306acbfb6c3b04322888bf8d9523fd0a2c875689644557ce2ff.jpg)
मोहित ने 2011 से 2014 तक हिट टीवी शो देवों के देव - महादेव में अपनी मुख्य भूमिका के साथ प्रसिद्धि हासिल की. ​​तब से उन्होंने 'महाभारत', 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' जैसे टीवी शो में अभिनय किया. इसके साथ ही मोहित रैना ने आदित्य धर की 2019 की हिट 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में उनका प्रदर्शन किया. जिसमें उन्होंने विक्की कौशल के दोस्त और शहीद मेजर करन कश्यप का किरदार निभाया था. उन्हें आखिरी बार फिल्म 'शिद्दत' में भी देखा गया था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)