निर्देशक हैं, फ्राइडे स्टोरीटेलर्स इसके निर्माता हैं और नीरज पांडे इसके रचनाकार एवं शोरनर हैं. द फ्रीलांसर 1 सितंबर, 2023 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिये तैयार है और इसमें लोकप्रिय अभिनेता मोहित रैना और अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर एवं कश्मीरा परदेशी मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं. इस सीरीज में सुशांत सिंह, जॉन कोक्केन, गौरी बालाजी, नवनीत मलिक, मंजरी फडनीस, सारा जेन डियास, आदि जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आयेंगे.
किसी किरदार में ढलना और उसकी बारीकियों को अपनाना एक एक्टर के लिये अक्सर चुनौतीपूर्ण होता है. ‘द फ्रीलांसर’ के लिये मोहित रैना ने अपने किरदार अविनाश कामथ की बारीकियों को समझने में काफी समय बिताया है. प्रतिभाशाली मोहित अपने किरदार की परतें खोल रहे हैं और बता रहे हैं कि इसकी तैयारी कैसे हुई.
इस पर बात करते हुए, मोहित रैना ने कहा, ‘सच कहूं तो मुझे इस किरदार में जिन्दगी की शुरूआती विफलताओं से लेकर उसके परिपक्व होने तक का बदलाव दिखाना था. उसने जिन्दगी को अपने हिसाब से जिया और अनुभव लिया. शुरूआत में हमने उसे पतला दिखाने की कोशिश की, जबकि मौजूदा वक्त में उसके बाल थोड़े ग्रे हैं. कोई ऐसा, जो नुकसान पहुँचाने वाला न हो और भीड़ में आसानी से मिल जाए. ड्रिंक करने के दृश्यों में मुझे हमेशा परेशानी होती है, यह मेरे लिये आसान नहीं है. इसके अलावा ऐक्शन बहुत ज्यादा था और रोजाना उस क्षेत्र में रहने की आदत डालनी थी.’
आलिया को बचाने के लिये ‘द फ्रीलांसर’ का मिशन देखिये, 1 सितंबर 2023 से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर