/mayapuri/media/post_banners/5aa982a64ef32d52396efba827dfd9537d622b10159dd5120916004cbf06fe42.jpg)
बॉलीवुड सहित पूरी दुनिया चाहती है की आलिया और रणबीर जल्द शादी के बंधन में बंध जाये. वैसे दोनों की शादी के कयास इस साल लगाये जा रहे थे. लेकिन दोनों के रिलेशन से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। जी हाँ ख़बरों की माने तो रणबीर की मम्मी जी चाहती है की रणबीर आलिया अभी एक दूसरे को और जान ले।
वैसे दोनों एक दूसरे की फैमिलीज के साथ भी वक्त बिताते देखे जाते हैं। एक दूसरे को जानने के लिए दोनों एक साथ शिफ्ट होने की सोच रहे हैं। वैसे रणबीर अभी अपने पैरंट्स के साथ बांद्रा में रहते हैं. सूत्रों के मुताबिक रणबीर अपार्टमेंट लेकर आलिया के साथ शिफ्ट होने का प्लान बना रहे हैं।
दोनों के लिए घर की तलाश की जा रही है और यह भी बताया जा रहा है यही नहीं यह आइडिया रणबीर कपूर की मम्मी नीतू सिंह का है। आपको बता दें की इससे पहले रणबीर कपूर कैटरीना के साथ एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए थे. जहाँ दोनों एक साथ महज एक साल एक साथ रहे. उसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया.