/mayapuri/media/post_banners/fdd986eb345d38f601ac215e46638dd64e16f002f55916fb6deb0b82658343e7.jpg)
Money Laundering case: सुकेश चंद्र शेखर (Sukesh Chandra Shekhar) से जुड़े 200 करोड़ के फिरौती मामले में एक के बाद एक नए अपडेट सामने आ रहे हैं. हाल ही में सुकेश की मैनेजर पिंकी ईरानी (Pinky Irani) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक बार फिर ईडी (ED) ऑफिस पहुंच गई हैं. जहां एक बार फिर उनसे पूछताछ की जाएगी. वहीं, नोरा से पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है.
ये भी पढ़े: Jubin Nautiyal Accident: सीढ़ियों से गिरने पर Jubin Nautiyal की टूटी पसलियां फटी, अस्पताल में हुए एडमिट
पहले भी हो चुकी है नोरा से पूछताछ
Rs 200 cr money laundering case: Nora Fatehi arrives at ED office
— ANI Digital (@ani_digital) December 2, 2022
Read @ANI Story |
https://t.co/n6IIYgveUt#NoraFatehi#MoneyLaunderingCasepic.twitter.com/v0S0WMG0fX
बता दें कि इससे पहले ईडी ने नोरा फतेही से करीब साढ़े 5 घंटे तक पूछताछ की थी. नोरा को दिल्ली पुलिस की आर्थर क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था. वहीं पूछताछ के दौरान नोरा का सामना ठग सुकेश की करीबी पिंकी ईरानी से होना था.
ये भी पढ़े: Cirkus Trailer Out: Ranveer Singh स्टारर फिल्म Cirkus का ट्रेलर हुआ रिलीज
200 करोड़ की ठगी का है मामला
#WATCH | Nora Fatehi arrives at the Enforcement Directorate office in Delhi for questioning in Rs 200-crore money laundering case linked to conman Sukesh Chandrasekhar. pic.twitter.com/LwEOogQDTJ
— ANI (@ANI) December 2, 2022
ईडी ने मामले में दायर अपने पहले के आरोप पत्र में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी के रूप में नामित किया था, जबकि फतेही के बयान को उसी अभियोजन पक्ष की शिकायत में शामिल किया गया था. ईडी का आरोप है कि 32 वर्षीय चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज के लिए उपहार खरीदने के लिए अवैध धन का इस्तेमाल किया. आपको बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में पुलिस ने पिंकी ईरानी को गिरफ्तार किया था, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसने जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था. ईडी के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से कई लग्जरी कारें और अन्य महंगे उपहार मिले थे.
Tags: Nora Fatehi, Nora Fatehi Ed Office, money laundering case ,Sukesh Chandrasekhar, नोरा फतेही, Jacqueline Fernandez, Money Laundering case, bollywood, entertainment, hindi news