भारत रत्न मदर टेरेसा की ऑफिशल बायॉपिक बनाने की घोषणा की गई है। निर्माता प्रदीप शर्मा, नितिन मनमोहन, गिरीश जौहर और प्राची मनमोहन मिलकर 'मदर टेरेसा: द संत' टाइटल पर बनने वाली इस बायॉपिक को प्रड्यूस करेंगे। 'मदर टेरेसा: द संत' को सीमा उपाध्याय ने लिखा है, वही फिल्म का निर्देशन भी करेंगी।
'मदर टेरेसा: द संत' में मुख्य भूमिका यानी मदर टेरेसा का रोल कौन निभाएगा अब तक यह फाइनल नहीं किया गया है। खबर है कि बॉलिवुड और हॉलिवुड के टॉप ऐक्टर्स को इस फिल्म में कास्ट किया जाएगा। फिल्म के निर्माताओं ने इस बायॉपिक के लिए सिस्टर प्रेमा मैरी पीरिक और सिस्टर लायन से हाल ही में मुलाकात की और उनका आशीर्वाद भी लिया है।
'मदर टेरेसा: द संत' इसी साल सितंबर-अक्टूबर में फ्लोर पर जाएगी। फिल्म की शूटिंग दुनिया भर के उन जगहों पर होगी जहां मदर टेरेसा ने काम किया है। उनके जनस्थान से लेकर कोलकाता तक फिल्म को शूट किया जाएगा। फिल्म को अगले साल यानी 2020 में रिलीज़ किया जाएगा।