Mother’s Day Special: अपनी मां के साथ देखें बॉलीवुड की ये बेहतरीन फिल्में

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Mother’s Day Special

Mother’s Day Special: यूं तो हर दिन मां (Mother’s) का होता है, लेकिन एक दिन ऐसा भी है, जिस दिन पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जाता है. मदर्स डे (Mother's Day) हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. यह दिन मां के नाम पर रखा गया है, मां को समर्पित है और उस मां  पर सारी खुशियां बरसाने के लिए है जो अपने बच्चों के जीवन को रोशन करने के लिए खुद को जला देती है. यह दिन हर मां के लिए बेहद खास होता है और इस दिन हर कोई अपनी मां को स्पेशल फील कराना चाहता है. ऐसे में आज हम आपके लिए बॉलीवुड की ऐसी फिल्में लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी मां के साथ देख सकते हैं और उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता (Bollywood films which celebrate of motherhood) सकते हैं.

पा, 2009

साल 2009 में रिलीज हुई बॉलीवुड की फिल्म 'पा' (Paa) बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं.  इस फिल्म में अभिनेत्री विद्या बालन ने एक मां की भूमिका निभाई है. बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने फिल्म पा में विद्या बालन के बेटे का रोल प्ले किया है. अमिताभ बच्चन ने 'पा' में अपने काम के लिए बेस्ट एक्टर अभिनेता का तीसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता.

इंग्लिश विंग्लिश, 2012

फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' (English Vinglish) में एक मां और एक बिजनेसमैन शशि की कहानी दिखाई गई है. जबकि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी द्वारा अभिनीत शशि का एक सफल लड्डू बेचने का बिजनेस है, वह अपने परिवार से सम्मान चाहती है. शशि एक अंग्रेजी बोलने वाली कक्षा में दाखिला लेती है क्योंकि उसकी बेटी और पति उसके अंग्रेजी बोलने के कौशल की कमी का मजाक उड़ाते हैं. शशि के रूप में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का अभिनय अविश्वसनीय और शानदार है.

मॉम, 2017

बॉलीवुड की फिल्म मॉम (Mom) एक इंटेंस रिवेंज ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में दिवगंत श्रीदेवी (Sridevi) ने शानदार अभिनय किया है. देवकी के रूप में, श्रीदेवी ने एक सतर्क मां की भूमिका निभाई और अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ती है. फिल्म मॉम में दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 'मॉम' 2017 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी.

बधाई हो, 2018

आयुष्मान खुराना और नीना गुप्ता की फिल्म बधाई दो (Badhai Do) एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जोकि साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे नीना गुप्ता ज्यादा उम्र होने के बावजूद प्रेग्नेंट हो जाती हैं. वह अपने बच्चे के लिए सभी बाधाओं के खिलाफ जाती है और अपने परिवार का समर्थन भी जीतती है.

मिमी, 2021

बॉलीवुड की फिल्म 'मिमी' (Mimi) साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आई जिन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया. इस फिल्म में कृति सेनन एक अमेरिकी कपल के लिए सरोगेट बन जाती हैं क्योंकि उन्हें पैसों की जरूरत होती है. इस ओटीटी एंटरटेनर में पंकज त्रिपाठी, साई ताम्हणकर, मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Latest Stories