आमिर खान के साथ गोलगप्पे पार्टी मनाना है तो आपको क्या करना है बता रहें हैं मोटू पतलू

author-image
By Sulena Majumdar Arora
Motu Patlu is telling you what to do if you want to celebrate Golgappa party with Aamir Khan
New Update

ग्लोबल हीरो आमिर खान के साथ मायापुरी और लोटपोट का रिश्ता आज का नहीं बरसों पुराना है. (आमिर की सुपर डुपर हिट फिल्म 'गज़नी' देख लीजिए, पता चल जाएगा) आमिर की शुरू से लेकर अब तक की फ़िल्मों में मायापुरी किसी न किसी रूप में जुड़ी रही हैं , और इस बार तो कमाल ही हो गया, उनकी बहुचर्चित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की तूती क्या बोलने लगी कि लोटपोट और निकलोडियन (निक) के विश्वप्रसिद्ध टून कैरेक्टर्स मोटू पतलू के तो कान ही खड़े हो गए. अब बताइए, कि लाल सिंह चड्ढा के रूप में आमिर खान और मोटू पतलू  के बीच क्या कॉमन फैक्टर है? है भई है, एक बहुत बड़ा कॉमन फैक्टर है, और वो है, उन दोनों की चटपटी चटखोरी  जुबान. लालसिंह चड्ढा ने तो मोटू पतलू  से साफ़ साफ कह दिया कि वो बिना डकार मारे एक नहीं दसियों प्लेट गोलगप्पे चट कर सकते हैं और फिर भी उनका दिल नहीं भरता. यह तो दुनिया जानती है कि मोटू के दिमाग की बत्ती तब तक नहीं जलती जब तक वो प्लेट भरकर समोसे ना डकार ले. लेकिन अब दुनिया जान लेगी कि लाल सिंह चड्ढा की जुबान लपलपाती है समोसे से नहीं बल्कि गोल गप्पों से. खुद आमिर ने  मैडम तुसाद फेम, मोटू पतलू  और उसकी चिल्लर पार्टी से पिछले दिनों एक प्रश्न पूछा था, “इस दुनिया में ऐसा क्या है जिससे आपका पेट तो भर जाता है लेकिन मन नहीं भरता?”

https://www.instagram.com/p/CgTffXJhO_5/

दरअसल यह प्रश्न आमिर खान  उस समय पूछता है  मोटू पतलू  और उनके दोस्तों से जब सब के सब एक साथ इकट्ठा होते हैं खेलने कूदने के लिए. आमिर के इस सवाल पर मोटू का एक दोस्त ज़वाब देता है, “क्रिकेट.” तो दूसरा दोस्त ज़वाब देता है” “डांस गो डांस” और तब बहती गंगा में हाथ धोते हुए, सींग कटाकर बछड़ों के दल में शामिल मोटू (यानी बच्चों के साथ बने बच्चे),  लाल सिंह को सुझाता है, “लाल भईया हर दिन समोसे.” इसपर लालसिंह बने आमिर कहते हैं, “ मेरे लिए गोलगप्पे.” “क्या आप लोग मेरे साथ गोल गप्पे खाना चाहोगे?” अब नेकी और पूछ पूछ हो तो सिर्फ मोटू पतलू  और उनके टून दोस्त ही क्यों, यह सवाल तो आमिर खान “आपसे” और “आपसे” और “आपसे”भी कर रहें हैं. आमिर खान  ने  मायापुरी डिजिटल,  लोटपोट डिजिटल, मायापुरी कट, बॉली. कॉम और निक चैनल के लाखों पाठकों को एक खुली चुनौती देते हुए जो कहा उसे अगर आप फॉलो करेंगे तो बाजी जीतने वाले शख्स को खुद लाल सिंह चड्ढा के साथ मस्ती करने का और बेहिसाब गोल गप्पे खाने का हक मिल जाएगा. विजेता को सिर्फ गोलगप्पे ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारे मजे और मस्तियाँ करने का मौका मिल जाएगा . देखो निक चैनल में हर रोज़ दोपहर एक से तीन बजे तक. लाल सिंह चड्ढा के रूप में आमिर खान ने मायापुरी, लोटपोट  और निक चैनल के दर्शकों को गोल गप्पे के प्रति अपनी कमजोरी तो बता दी लेकिन बड़ी मासूमियत से अपनी माँ को भी गोल गप्पों के लपेटे में लेते हुए वो बोले, “मेरी मम्मी कहती थी कि जिंदगी गोलगप्पे जैसी होंदी है, पेट भले ही भर जावे पर मन नहीं भरता.”

https://www.instagram.com/p/Cga1yrFhvHX/

अब आप बोलेंगे कि भला लाल सिंह, लोटपोट, मोटू पतलू, और निक की आपस में क्या समानताएं  है? तो जब यह प्रश्न मैं आमिर खान उर्फ लाल सिंह चड्ढा से करती हूँ तो इसका ज़वाब खुद आमिर देते हुए कहते हैं,” ये सभी मीठे हैं, खट्टे हैं, थोड़ा तीखे हैं और सौ प्रतिशत ऑ सम हैं. यानी मासूम है, नॉटी है (देखिए कैसे मोटू एक समोसे के लिए चिरौरी करते हुए कहते हैं  “ एक समोसा दो न") लाईफ की पॉलिसी ऑनेस्टी है (चिल्लर पार्टी कोई गलती करके कैसे “सॉरी मम्मी”कहते हैं) , कोई कुछ भी कहे, ये सारे कैरेक्टर करते अपने मन की है,  (जिद्दी भाऊसाहब लाल सिंह और मोटू पतलू  के) उनके छोटे काम भी बड़े बड़े कारनामे बन जाते है. पेट भर जाए मन नहीं. परफेक्ट हैपी  डोज़ हर रोज़. “ यह सब मिलकर बनते है लाल सिंह चड्ढा, मोटू पतलू, चिल्लर पार्टी इन निकलोडियन निक सोनी एंड ऑफ़ कोर्स लोटपोट मायापुरी.

https://www.instagram.com/p/Cg9Hl51gEyb/

तो पाठकों और दर्शकों आपको मोटू पतलू  एंड सन्स के साथ लाल सिंह चड्ढा की गोल गप्पे की पार्टी में शामिल होना है तो देखना ना भूलें ग्यारह अगस्त को अपने पास के थियेटरों में 'लाल सिंह चड्ढा की अद्भुत, अतुलनीय, अकल्पनीय, मस्ती, मजे और प्रेरणा से भरपूर, आमिर खान, करीना कपूर स्टारर' 'लाल सिंह चड्ढा', लेकिन अगर बाजी जीतनी है और लालसिंह के साथ गोलगप्पे पार्टी उड़ानी है तो देखिये हर रोज एक से तीन बजे तक गोल गप्पा पार्टी, विद लाल सिंह चड्ढा कांटेस्ट. देखो, निक रोज दोपहर एक से तीन बजे. स्पॉट करो, क्लिक करो 'निक टून्स और लाल सिंह चड्ढा को गोल गप्पा खाते हुए' अप लोड करो निक इंडिया डॉट कॉम  (nickindia.com) पर और जीतो गोल गप्पा पार्टी और लाल सिंह चड्ढा से मिलने का मौका.

वैसे आमिर खान ने अपनी इस बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के एक दृश्य में, ट्रेन में बैठे बैठे यही बात कही है कि जिंदगी एक गोल गप्पे की तरह है, पेट भले ही भर जावे मन नहीं भरता.” इस दृश्य को देखकर बॉलीवुड के कई लोग पूछ रहे हैं कि, आखिर आमिर को ट्रेन में गोलगप्पे कैसे मिले? फ़िल्म मेकर संजय गुप्ता की क्यूरियोसिटी तो बढ़ती जा रही है, बताया जाता है की वे इस फ़िल्म को इसलिए भी देखने को उत्सुक है कि ट्रेन के अंदर कौन सा गोलगप्पे का ठेला लगा है  जहाँ से लालसिंह ने गोलगप्पे ख़रीदे?

https://www.instagram.com/p/Cg1mYbdNhz0/

संजय गुप्ता  की उत्सुकता के जवाब में आमिर ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन आमिर के फैंस ने झटपट रेलवे स्टेशनों पर लगे गोलप्पे के ठेले के  फ़ोटोज़ पोस्ट कर दिए. कुछ लोगों ने जवाब दिया कि टिफिन में भरकर पानी पूरी लाया होगा. बहरहाल, लाल सिंह के गोलगप्पे और मोटू पतलू के समोसों पर कोई नज़र न लगाए क्योंकि यह दोनों रोडसाइड स्नैक्स हर तर्क से दूर है.

फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के पहले जिस तरह आमिर खान ने भीड़ भाड़ के बीच, अपने फैंस से घिरे होने और शोर शराबे के बावजूद, एक गोलगप्पे वाले ठेले से गोल गप्पे खाये उसने वर्ल्ड फेमस टून्स  मोटू पतलू की समोसे क्रेज की याद दिला दी और  पब्लिक ख़ुशी से चींखने चिल्लाने लगे.

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स अभिनीत फ़िल्म 'फॉरेस्ट गम्प्स' का ऑफिसियल रीमेक है. खान ने टॉम हैंक्स को लिखकर अपनी इच्छा जताई है कि वो अपनी इस रीमेक को उन्हें दिखाना चाहते हैं. वहां से जवाब आया कि टॉम भी यह फ़िल्म देखने के इच्छुक है और जल्द ही शेड्यूल तय करेंगे.

https://www.instagram.com/p/Cgs3VZeLNsJ/

लाल सिंह चड्ढा एक ऐसे शख्स की कहानी है जो अपनी कुछ शारीरिक कमियों के बावजूद अपनी माँ (जस्सी जैसी कोई नहीं की अभिनेत्री मोना सिंह ने आमिर के माँ की भूमिका इस खूबी से निभाई कि लोग याद रखेंगे) की बहादुर परवरिश की वज़ह से  अपने सपनों की ऊंची उड़ान और पाँव की कमजोरी के बावज़ूद लंबी छलांग के कारण एक यादगार प्रेरणा बन जाता है,  जो अपने दर्द, तकलीफ को झेलकर, माँ की मेहनत, हिम्मत को दिल में बसा कर हँसते हँसाते, बाल सुलभ मासूमियत के साथ अपने सपनों की उड़ान को किसी बाज की तरह झपट लेता है और अपने प्यार को भी  चेज़ करता है. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित और Viacom 18 मोशन पिक्चर्स एंड आमिर खान प्रोडक्शन की ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म में नायक आमिर खान, नायिका करीना कपूर, मोना सिंह के अलावा नागा चैतन्य भी है.

https://www.instagram.com/p/CgRoO9bB2-r/

#Aamir Khan #Aaamir khan #Motu Patlu #Golgappa party #Nick X Laal Singh Chaddha #Golgappa Party Contest
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe