/mayapuri/media/post_banners/57e2408be59bfab317c09575b90ed1ba10ca69904b58cb87de61c39b05ac31f9.jpg)
बॉलीवुड के दबंग खान सबके गॉड फादर है कहते है वो जिसके सर पर हाथ रख दे उसके सितारे बुलंदियों पर होते है। कुछ इसी तरह सलमान टीवी की नागिन यानी मौनी रॉय की किस्मत को चमकाने में लगे है। इसलिए सलमान की बदौलत मौनी को सोनी पर होने वाले सुपरनाइट्स विद ट्यूबलाइट में एक डांस नंबर करने को मिला है। इस एपिसोड में आप सलमान और सोहेल खान को देख सकेंगे जो अपनी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' का प्रमोशन करेंगे। दरअसल मौनी की रिहर्सल के वक्त कुछ ऐसा हुआ जिसे आप बस देखते ही रह जाएंगे। इस वीडियो में मौनी रिहर्सल के समय बात कर रही होती हैं। उन्हें नहीं पता होता कि पीछे सलमान खड़े हैं। वो अचानक मुड़ती हैं और सलमान के बेहद करीब आ जाती हैं। इतनी करीब कि बस किस होना बाकी रह जाता है। इसके बाद मौनी शर्मा जाती हैं। इस वीडियो को एक फैन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आपको बता दें की सलमान की 'ट्यूबलाइट' इस ईद यानि 23 जून को रिलीज़ होने वाली है।