Sultan Of Delhi Teaser out: मौनी रॉय और ताहिर राज भसीन स्टारर सुल्तान ऑफ दिल्ली का टीज़र हुआ रिलीज़

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Sultan Of Delhi Teaser out: मौनी रॉय और ताहिर राज भसीन स्टारर सुल्तान ऑफ दिल्ली का टीज़र हुआ रिलीज़

Sultan Of Delhi Teaser out: मिलन लूथरिया अपने निर्देशन की पहली सीरीज  'सुल्तान्स ऑफ दिल्ली' (Sultan Of Delhi)के साथ डिजिटल क्षेत्र में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस वेब सीरीज में मौनी रॉय और ताहिर राज भसीन जैसे कई दिलचस्प कलाकार हैं. वहीं आज 15 सितंबर 2023 को   'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का टीजर (Sultan Of Delhi Teaser) रिलीज हो  चुका हैं.

अपराध और सत्ता को हैं सुल्तान ऑफ दिल्ली का टीज़र 

सुल्तान ऑफ दिल्ली  का बहुप्रतीक्षित टीज़र आज, 15 सितंबर 2023 को  इंटरनेट पर रिलीज़ हो गया. 30 सेकंड का टीज़र सीरीज़ के कुछ बेहद दिलचस्प पलों से भरा है जो हमें उस दुनिया की झलक दिखाते हैं. 1960 के दशक पर आधारित, रोमांचक टीज़र के माध्यम से हमें अपराध और सत्ता की इस दुनिया की एक झलक मिलती है. मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित, सीरीज रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. सुपर्ण वर्मा सह-निर्देशक और सह-लेखक के रूप में कार्यरत हैं. यह सीरीज अर्नब रे की किताब 'सुल्तान ऑफ दिल्ली: एसेंशन' पर आधारित है.

13 अक्टूबर को स्ट्रीम होंगे सुल्तान ऑफ दिल्ली  के सभी एपिसोड

सुल्तान ऑफ दिल्ली  में ताहिर राज भसीन और मौनी रॉय के साथ अंजुम शर्मा, अनुभवी अभिनेता विनय पाठक और निशांत दहिया हैं. उनके साथ अनुप्रिया गोयनका, मौनी रॉय, हरलीन सेठी और महरीन पीरजादा अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. इस सीरीज के सभी एपिसोड 13 अक्टूबर को स्ट्रीम होंगे.

?si=o6tmMxbjOLIOPf04

Latest Stories