/mayapuri/media/post_banners/7424cd60ccd8bb7246915f611a62cda9f806f3a6a0d54cf8a86d95837abdffa9.jpg)
टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपने फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। एक बार फिर मौनी ने अपनी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/0d5a9529f6fc7b03da378a277cdc6fd37114c61f0b3efa230394a7657eb87957.jpg)
इन तस्वीरों में मौनी ब्लैक बिकिनी पहने नजर आ रही है। जिसमें वह बेहट हॉट लग रही है। बिकिनी में उनका किलर फिगर साफ नजर रहा है। तस्वीरों में मौनी का बोल्ड अंदाज साफ दिख रही हैं। मौनी कैमरे के सामने सेक्सी पोज देती भी नजर आ रही है। वहीं कुछ तस्वीरों में मौनी पिंक कलर की पहने बेहद स्टाइलिश लग रही हैलाइट मेकअप, खुले बाल मौनी के लुक को और भी ग्लैमरस बना रहे है। इसके साथ ही मौनी ने व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए हैं। मौनी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/6437dfa8ff6bc88ca734d5a3394467b30d14a785841d11cdb4d89ab82eb477ea.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ebe48dcabd2f8e7fc3dbc00c373e9efdec09e69b4483790e34a26e7f5e6e91ea.jpg)
वर्कफ्रंट की बात कंरे तो मौनी ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में नजर आई थी। मौनी ने इस फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म में उनकी काफी जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया था। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' रिलीज हुई, जिसमें उनकी जोड़ी जॉन अब्राहम के साथ बनी थी। इसके अलावा मौनी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं।इसके अलावा मौनी फिल्म 'मेड इन चाइना' में नजर आएंगी। फिल्म में उनके अलावा राजकुमार राव और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/03b1fc26940b41f6f65b36ffb064bde1c2528c9d1a436941b2149f3594108354.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ead616cb9dd55d217e0530f535979eceaf3670f5e623b48f49a2afd1100b291d.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)