/mayapuri/media/post_banners/499833d803bf8ad1d700c1db574c36cba7cb5ceb2e38dcf2518af58777470ea2.jpg)
एक्ट्रेस मौनी रॉय आए दिन अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती है। एक बार फिर अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से चर्चा में आई है। दरअसल मौनी इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रही हैं। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में मौनी कभी समुंदर में गोते लगाती हुई दिख रही है तो कभी सूजर के सामने सक्सी पोज देती हुई नजर आ रही है कुछ तस्वीरों में मौनी ब्लैक कलर टॉप और प्रिंटिड शॉट पहने भी में दिख रही हैं। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। तस्वीरों में मौनी का बोल्ड अंदाज साफ नजर आ रहा है। फैंस को मौनी का सेक्सी लुक बेहद पसंद है।
/mayapuri/media/post_attachments/812c8fa09091b1975c50ca9a254b3fc1fad978471dda3dab0cf88c3dafae5dd7.jpg)
मौनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी बोल्ड तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। उनकी तस्वीरें अकसर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। उनके फैंस उनके लुक को बेहद पसंद करते है। मौनी अपने टैलेंट और खूबसूरती से सबका दिल जीत लेती हैं। मौनी को एक्टिंग के साथ-साथ उनके स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। वे अपने इंस्टाग्राम पर फैशन का जलवा दिखाती रहती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/a626af07614ef514e33ec96f875601cb6a4adde94dedfe14cf1f928ce36ef992.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b1c8cd9a3c5876b7077115c5cb2fa58db0eb25617aea9c376085a52c715e1edb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/45d55e8063362f8ff66191fca8fa86488ab222f584ce8db46d5e74018d7c48a2.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करे तो मौनी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड से की थी। इसके बाद मौनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' में जॉन अब्राहम के अपोजिट नजर आई थीं। अब वह वह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और 'मेड इन चाइना' में भी काम करती दिखेंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/1d386c246b535bed750e35bc86e09823f74a770ec02be7cf51b7de6fe4501d7c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c139f40138acdc61f37e6a13065b2031dc88b1ef1abe3ce843bd8e92cdcf947e.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)