/mayapuri/media/post_banners/161a9adbcf26743c1a187abbc8253c2443d8481c492f3e0aa94d54be86997409.jpg)
छोटे पर्दे की सुपरहिट नागिन यानी मौनी रॉय की किस्मत इन दिनों बुलंदियों पर है. ऐसा कहना इसलिए बिलकुल सही होगा क्योंकि मौनी रॉय जल्द ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी. इन दिनों मौनी रॉय अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड की शूटिंग में बिजी हैं. आपको बता दें कि फिल्म गोल्ड से मौनी बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं.
अक्षय की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू
लगता है कि मौनी के लिए बॉलूवुड के दरवाजे अब पूरी तरह खुल रहे हैं. खबर है कि टीवी की ये नागिन एक और मल्टीस्टारर फिल्म का हिस्सा बनने वाली है. डायरेक्टर अयान मुखर्जी उन्हें अपनी आनेवाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में लेने रहे हैं.
इस फिल्म में मौनी,
आलिया-रणबीर और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी. ये फिल्म 2019
में रिलीज होगी. अब देखना ये है कि टीवी की ये नागिन बॉलीवुड में अपनी पहचान कैसे बनाएगी.