/mayapuri/media/post_banners/4123e5b0c04fdec4b78d7dcf904050c4132345a1335f0e1550d5af08600f7d65.jpg)
एक्ट्रेस मौनी रॉय हमेशा अपने हॉट और सेक्सी लुक की वजह से सुर्खियों में रहती है। वह आए दिन कहीं ना कहीं स्पॉट होती रहती है। हाल ही में मौनी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान मौनी काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखी। मौनी के इस एयरपोर्ट लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। मौनी ने इस दौरान रिप्ड डेनिम जीन के साथ ऑफ शॉल्डर व्हाइट टॉप पहना हुआ था। इसी के साथ उन्होंने खुले बाल किए हुए थे और स्पैक्स और ब्लैक हैंडबैग कैरी किया हुआ था। मौनी की इन तस्वीरों की खास बात यह भी थी की उनका यह ब्लैक हैंडबैग काफी कीमती है। इसकी कीमत 4.3 लाख है। मौनी की यह तस्वीरें बेहद पसंद आ रही है। फैंस उनके हॉट लुक को बेहद पंसद भी कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/dbd8b6b2e84cc1c372139cc5584a07d7d3965ea065f8a041a9aa7709606fe4d6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/681426b9746c0eae3ee3b2c12120cf92c831d4eafc9570dd1eb770425bd1d2f3.jpg)
वेसे तो मौनी रॉय आए दिन ही अपने फैशनेबल और स्टाइलिश लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। मौनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी बोल्ड तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। उनकी तस्वीरें अकसर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। उनके फैंस उनके लुक को बेहद पसंद करते है।
/mayapuri/media/post_attachments/0961991d402d4cd4903a4ef6f0aed7493bd4e913ce32ad087c9b2b87e72f3810.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी मौनी अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में नजर आई थी। मौनी ने इस फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म में उनकी काफी जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली पिछले दिनों मौनी ने फिल्म 'रॉ: रोमियो अकबर वॉल्टर' की शूटिंग भी खत्म की है। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और 'मेड इन चाइना' में भी काम करती दिखेंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/77b3a7cbbd55876f0468a3b8e742f4653a067f2a7572fa4f66e4d77dfcda3279.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)