/mayapuri/media/post_banners/4fe29a49d13f7277bcc7dd78cf303855caabbd2648ec0ae37c19aa5948e8d2b9.jpg)
एक्ट्रेस मौनी रॉय हमेशा अपने हॉट और सेक्सी लुक की वजह से सुर्खियों में रहती है उनकी तस्वीरें अकसर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। उनके फैंस उनके लुक को बेहद पसंद करते है।
/mayapuri/media/post_attachments/c8ea7013c1a413e48d572de53f5b63d41f5a29042d9c8d4ce84a25091190ddf7.jpg)
हाल ही में एक बार फिर मौनी कि कुछ तस्वीरें आई है। दरअसल, मौनी एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान की मौनी कि कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीरों में मौनी बैकलेस प्रिंटेड लोंग ड्रेस में नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप और स्टाइलिश शेड्स उनके लुक को और भी ग्लैमरस लग रही है। तस्वीरों में मौनी का हॉट अंदाज साफ नजर आ रहा है। इस दौरान मौनी ने मीडिया कैमरे को बेहद स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए।। फैंस को उनका यह लुक और सेक्सी अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/f7536647155454d8dc92d2e2de5b4bd26761cba409d858d9e26a81827f79bc5a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bc5b2872de8b45605dd1bb846b5e8ceec3e12185d0917887de7429dd4c5d38c7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b32856317d7fab1a878b2d5a7ad265f66a8849533ff3562e7bb9c34414693c5c.jpg)
बता दें की मौनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैऔर अपनी बोल्ड तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। इसके अलावा मौनी अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में नजर आई थी। मौनी ने इस फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म में उनकी काफी जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली पिछले दिनों मौनी ने फिल्म 'रॉ: रोमियो अकबर वॉल्टर' की शूटिंग भी खत्म की है। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और 'मेड इन चाइना' में भी काम करती दिखेंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/8b34e4905df7641a008dca1fa820d6ca362e427755dfc41adce55521f8cc0a83.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3e5fe59b026693f54b2af7378e78bde011652bc885f35cff6e5e266cc5e8b061.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)