/mayapuri/media/post_banners/54e942c90b03c5bd6a12554db337d49bc353bfc5fb6ed675571f565ad7b4cd1b.jpg)
सलमान खान की फिल्म दबंग-3 की शूटिंग शुरु हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों इंदौर में चल रही है। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। एक बार फिर से सलमान खान ‘दबंग-3’ में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं। फिल्म में एक बार फिर से सोनाक्षी सिन्हा ही सलमान के अपोजिट नज़र आएंगी। वहीं, अब खबर है कि फिल्म में आइटम नंबर के लिए मौनी रॉय को फाइनल किया गया है।
आपको बता दें, कि पहले और दूसरे पार्ट में भी एक-एक आइटम सॉन्ग रखा गया था। फिल्म के पहले पार्ट में मुन्नी बदनाम सॉन्ग मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया था। फिल्म के दूसरे पार्ट में फेविकॉल सॉन्ग करीना कपूर पर फिल्माया गया था। खबर है कि पहले दबंग-3 में आइटम सॉन्ग में सनी लियोनी का नाम फाइनल किया था। लेकिन अब खबर है कि फिल्म में मौनी रॉय आइटम सॉन्ग करते हुए नज़र आएंगी।
खबरों के मुताबिक, प्रभु देवा और अरबाज खान चाहते हैं कि फिल्म के तीसरे पार्ट के आइटम नंबर में सनी लियोनी को कास्ट किया जाए, वहीं सलमान का मत है कि इसके लिए मौनी रॉय ठीक रहेंगी। हालांकि, ये तो कुछ समय बाद पता चल ही जाएगा कि दबंग-3 में आइटम नंबर कौन करेगा। इससे पहले दबंग-3 की शूटिंग की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें आयी हैं।