New Update
/mayapuri/media/post_banners/8e50fafc072629ec73a854387d714ec9f060b49cbd6071a85065886497c26241.jpg)
जल्द ही अपनी एक फिल्म के लिए मौनी रॉय और राजकुमार राव चीन जाने वाले हैं। फिल्म 'हिंदी मीडियम' को चीन में खूब पसंद किया गया है, इसके बाद दिनेश विजन ने गुजराती जोड़े की कहानी पर कॉमेडी फिल्म 'मेड इन चाइना' बनाने की योजना बनाई।
फिल्म 'मेड इन चाइना' की शूटिंग सितंबर से शुरु हो जाएगी और चीन के अलावा गुजरात में भी फिल्म शूट होगी। फिल्म में राजकुमार राव जहां उभरते हुए बिजनेसमैन बनेंगे वहीं मौनी मुंबई की लड़की बनेंगी, जो अहमदाबाद में रहने के लिए चली जती हैं।
Latest Stories