Advertisment

1080-The Legacy of Mahaveer Trailer: जैन धर्म के इतिहास और संस्कृति को दिखाएगी फिल्म , रिलीज आई सामने

author-image
By Richa Mishra
New Update
Movie 1080 The Legacy of Mahaveer Trailer Story Based Jainism Culture Release

1080-The Legacy of Mahaveer Trailer: बॉलीवुड में जहां पर धार्मिक फिल्में बनाई जा रही है. वहीं पर जैन धर्म के इतिहास, संस्कृति और मूल्यों को दर्शाने वाली फिल्म ‘1080-द लीगेसी ऑफ महावीर’ (1080-The Legacy of Mahaveer) का ट्रेलर आउट हो गया है जो 27 अक्टूबर को देश भर के सिनमोघरों में रिलीज होगी.

Advertisment

जैन धर्म को समझने का मिलेगा मौका 

इस फिल्म के द्वारा दर्शक जैन धर्म को और बेहतर समझेंगे.  जैसा कि, ट्रेलर और टीजर से अब तक पता चला मूवी मुख्य रूप से जैन धर्म, उसके इतिहास, संस्कृति और मूल्यों को एक रोचक तरीके से लोगों के सामने लाएगी. 

फिल्म, कहानियों के माध्यम से मानवता के गुणों को सामने लाती है. इसमें राजा ऋषभ देव के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ बनने से लेकर जैन धर्म की शुरुआत का पता चलता है. इसके अलावा भगवान महावीर और खरतरगाछ की स्थापना को एक मनोरंजक मूवी के रूप में प्रस्तुत किया गया है.

फिल्म के बारे में 

आपको बता दें कि , इस फिल्म का निर्माण महावीर टॉकीज और श्री खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव समिति की ओर से किया है. फिल्म के निर्माता अभिषेक मालू और प्रोजेक्ट डायरेक्टर विवेक सुधींद्र कुलश्रेष्ठ हैं, जबकि इसका निर्देशन प्रदीप पी. जाधव और विवेक अय्यर ने किया है.  

फिल्म के लेखक व गीतकार प्रशान्त बेबार हैं और संगीत विवियन रिचर्ड व विपिन पटवा का है. गीतों को आवाज दी है मशहूर गायक पद्मश्री कैलाश खेर, जावेद अली और दिव्य कुमार ने. मूवी ‘1080-द लिगेसी ऑफ महावीर’ जैन धर्म में छिपी कथाओं और अनकही घटनाओं को सामने लाने के लिए एक व्यापक कैनवास प्रदान करती है.   

#1080 the legacy of mahaveer film #1080 the legacy of mahaveer teaser #release date 1080 the legacy of mahaveer #jainism culture based movie #the legacy of mahaveer movie cast #the legacy of mahaveer trailer
Advertisment
Latest Stories