Advertisment

मूवी रिव्यू: साइको किलर की कहानी है 'टोनी'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मूवी रिव्यू: साइको किलर की कहानी है 'टोनी'

रेटिंग**

विपुल के रावल द्धारा निर्देशित फिल्म‘ टोनी’ एक ऐसे साइको किलर की कहानी है, जो अपने दिमाग से अच्छा काम कर रहा है, जबकि वो लगातार इन्सानियत का खून कर रहा है ।

Advertisment

 कहानी

पुलिस के बंदोबस्त के दौरान पुलिस के हाथ एक साइकालॉजिक्ल स्टूडेन्ट आशीष पाटिल लगता है। उससे पता चलता है कि उसके कुछ साथी अपने प्रोजेक्टस में कुछ अलग करने के लिये एक साइको किलर टोनी से मिलते हैं । टोनी उनके सामने लगातार मर्डर करता है। उससे प्रभावित हो स्टूडेन्ट्स मार्टिन ,कार्तिक पटेल और काम्या मल्हौत्रा भी टोनी के निर्देश पर कत्ल करना शुरू कर देते हैं। आशीष के बताने पर इंसपेक्टर दिघे के आदेश पर सब इंसपेक्टर मौटे इन तीनों को अरेस्ट कर लेता है। लेकिन इन्सपेक्टर के लालच के तहत वे तीनो छूट जाते हैं और सारे अपराधों का ठीकरा फूटता है आशीष पर। लिहाजा इंसपेक्टर उसका एनकाउंटर करने का प्लान बनाता है। क्या वो आशीष का मार पाता है ? क्या टोनी पकड़ा जाता है ? इन सारे सवालों को जानने के लिये फिल्म देखनी पड़ेगी।

अवलोकन

निर्देशक ने एक अत्यंत काल्पनिक कहानी को फिल्म का हिस्सा बनाया । एक साइको किलर टोनी जो पापी लोगों का संहार कर रहा है और फिर चार स्टूडेंट्स आसानी से टोनी जैसे दुर्दान्त साइको हत्यारे को तलाश कर लेते हैं इसके बाद वो किलर न सिर्फ उनके सामने मर्डर करता चला जाता है बल्कि स्टूडेंट्स भी उसके साथ मर्डर करने लगते हैं। ये सब बातें हजम होने वाली नहीं है, बल्कि ये सब देखते दर्शक बौर होना शुरू होने लगता है।

अभिनय

टोनी के साइको किरदार में राना यशोधन ने अच्छा अभिनय किया, खासकर उसकी आवाज प्रभावशाली है। स्टूडैंट्स के तौर पर झीनल बेलानी, ध्रुव सोरन, महेश जिलोवा तथा कबीर शिवाल ठीक ठाक रहे। दोनों पुलिस ऑफिसर की भूमिका में मनोज चंडिला तथा अक्षय वर्मा भी अपनी भूमिकाये भली प्रकार निभा गये।

क्यों देखें

सइको थ्रिलर फिल्मों के शौकीन दर्शक फिल्म देख सकते हैं।

मूवी रिव्यू: साइको किलर की कहानी है  मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
मूवी रिव्यू: साइको किलर की कहानी है  अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
मूवी रिव्यू: साइको किलर की कहानी है  आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories