Advertisment

अनुभूति 2018 - श्रेष्ठ हिदी साहित्य उत्सव की हुई घोषणा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अनुभूति 2018 - श्रेष्ठ हिदी साहित्य उत्सव की हुई घोषणा

देश भर के लोकप्रिय व सुप्रसिद्ध कवि और श्रेष्ठ साहित्यकारों क्री उपस्थिति में आयोजित होनेवाले 'श्रेष्ठ हिंदी. साहित्य उत्सव-अनुभूति' की घोषणा हो गई है साहित्य उत्सव का यह तीसरा आयोजन हैं शनिबार 06 अक्टूबर 2018 को 'पासबां-ए-अदब' द्वारा 'अनुभूति 2018' का आयोजन किया जाएगा है। यह कार्यक्रम मंत्रालय के सामने नरीमन पॉइंट के यशवंतराव चव्हाण हाल' में शाम 6 बजे शुरु होगा।

Advertisment

इस कार्यक्रम में अशोक चक्रधर, डॉ. उदय प्रताप सिह, डॉ. सच्चिदानंद जोशी, रमेश शर्मा, बनज कुमार बनज, आयुष चराग, मल्लिका राजपुत, डॉ. अनबर सिद्दीकी, केसर खालिद, नीना गुप्ता, जैसे लोकप्रिय ब सुप्रसिद्ध कवि हिस्सा लेंगे'।

Advertisment
Latest Stories