/mayapuri/media/post_banners/ae39c84bfaa7819ffd6d07369223e5fdd2424cd8c1f533861357dfbcba11488a.png)
Hi Nanna OTT Release Date: मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और साउथ एक्टर नानी (Nani) की हालिया फिल्म 'हाय नन्ना' (Hi Nanna) को दर्शकों को काफी प्यार मिल रहा हैं. वहीं सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब फिल्म ओटीटी पर आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. जी हां अब आप फिल्म 'हाय नन्ना' ओटीटी पर देख सकते हैं.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म 'हाय नन्ना'
शौरयुव निर्देशित 'हाय नन्ना' 7 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी काफी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था. वहीं 'हाय नन्ना' एक महीने बाद ओटीटी पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.
इस दिन ओटीटी पर स्ट्रीम होगी 'हाय नन्ना'
Love is in the air, and so is our excitement ❤️🌟
— Netflix India (@NetflixIndia) December 30, 2023
Join @NameisNani and #MrunalThakur in their journey of finding love in Hi Nanna.
Hi Nanna, streaming from 4th January in Telugu, Tamil, Malayalam, Kannada and Hindi on Netflix. 👨👩👧#HiNannaOnNetflixpic.twitter.com/zTy8cY7jnX
नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल जानकारी शेयर करते हुए लिखा, "हवा में प्यार है और हमारा उत्साह भी. @NameisNani और #MrunalThakur के साथ 'हाय नन्ना' में प्यार पाने की उनकी यात्रा में शामिल हों, जो 4 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम हो रही है. #HiNannaOnNetflix".
पिता और बेटे की कहानी हैं 'हाय नन्ना'
बता दें "हाय नन्ना" यह एक दयालु पिता, विराज (नानी) और उनकी छह वर्षीय बेटी माही (कियारा खन्ना) की कहानी है. उनका जीवन तब बदल जाता है जब एक रहस्यमय महिला, यशना (ठाकुर) उनसे दोस्ती करती है और उनके अतीत से सहानुभूति रखती है. फिल्म 'हाय नन्ना' में नासर, जयराम, प्रियदर्शी पुलिकोंडा, अंगद बेदी और विराज अश्विन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए.