/mayapuri/media/post_banners/499726b8ce3a8945ff5607f5931299eb2da3c6a617fc16455447f5652e0b6cf1.jpg)
Mrs Chatterjee Vs Norway Box Office: रानी मुखर्जी की पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे सिनेमाघरों में दर्शकों को बुलाने में कामयाब हो पाई है. फिल्म की समीक्षकों ने खूब तारीफ की थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे ने नॉर्वे में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म नॉर्वे में पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे ने पहले वीकेंड में वहां करीब 745 नॉर्वे क्रोन यानी करीब 58,40,330 रुपये का कारोबार किया है.
पहले ये रिकॉर्ड साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के नाम पर था. हालांकि बाद में 2017 में आई शाहरुख खान की फिल्म रईस ने सलमान का रिकॉर्ड तोड़ दिया और नॉर्वे में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई थी. बता दें कि दुनियाभर में धमाल मचाने वाली पठान भी रानी मुखर्जी की फिल्म से पीछे रह गई है.
निर्माता, एम्मे एंटरटेनमेंट निखिल आडवाणी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, "यह एक माँ की शक्ति और लड़ाई की कहानी है। मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि फिल्म को इतना प्यार मिल रहा है। हम ऐसी फिल्में बनाना जारी रखेंगे जो दर्शकों को प्रेरित और प्रभावित करती हैं।
ज़ी स्टूडियोज के सीईओ शारिक पटेल कहते हैं, “सच्ची कहानियां एक अलग जादू लेकर आती हैं। प्रेरणा सबसे आंतरिक स्तर पर मांगी जाती है जो दर्शकों के दिल से जुड़ती है। यह अनिवार्य हो जाता है कि हम लगातार इस भूख को शांत करने के लिए ऐसे आख्यान पेश करें जो बुद्धि को उत्तेजित करते हैं और हम विदेशी दर्शकों से मिले प्यार के लिए बेहद आभारी हैं।
आपको बता दें कि फिल्म की कहानी नॉर्वे पर ही बेस्ड है. इसमें दिखाया गया है कि नॉर्वे के अधिकारी कैसे एक भारतीय महिला से उसका बच्चा ज़बरदस्ती छीन लेते हैं. इसके लिए हवाला इस बात का दिया जाता है कि मां बाप बच्चे का खयाल नहीं रख पा रहे हैं. यही वजह है कि वहां फिल्म को रिकॉर्ड ओपनिंग मिली है.