/mayapuri/media/post_banners/b42d2e184c4fbd898951c615fffc838a72883de5c087b36f3b2efb465f801b82.jpg)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) काफी सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता हैं. वहीं शो में अब सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) के रुप में नए तारक मेहता की एंट्री हो चुकी हैं. शो में तारक मेहता के आ जाने से सभी काफी खुश है. लेकिन अब शो से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है कि शो में नए किरदारों की एंट्री होने वाली है. वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि अब शो में पोपटलाल (Popatlal) की पत्नी यानी मिसेज पोपटलाल (Mrs. Popatlal) को दिखाया जाएगा. जिसकी जानकारी खुद पोपटलाल यानी श्याम पाठक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए दी हैं.
शेयर की गई वीडियो में पोपटलाल ये कहते हुए नजर आ रहे है कि "अभी जैसे असित भाई ने आप सबसे कहा के नए किरदार आने वाले है तो सबसे अहम जो है वो मिसेज पोपटलाल हैं. ये मैं बता देता हूं आपको" .
https://www.instagram.com/reel/CifX3WdDdFl/?utm_source=ig_web_copy_link
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)