Advertisment

Mrs World 2022: Sargam Kaushal ने जीता Mrs World 2022 का खिताब जीता

 Sargam Koushal
New Update

Mrs World 2022: भारत में 21 साल बाद 'मिसेज वर्ल्ड' का खिताब आया है. जम्मू-कश्मीर की रहने वाली सरगम कौशल ने (Sargam Koushal wins Mrs World 2022) यह खिताब जीता है. सरगम कौशल को 21 साल बाद भारत में खिताब वापस लाने के लिए 63 देशों के प्रतियोगियों को हराकर मिसेज वर्ल्ड 2022 (Mrs World 2022) नामित किया गया था. अमेरिका की मिसेज वर्ल्ड 2021 शायलिन फोर्ड ने शनिवार,17 दिसंबर 2022 को वेस्टगेट लास वेगास रिजॉर्ट एंड कसीनो में आयोजित समारोह में मुंबई की मिसेज कौशल को ताज पहनाया. मिसेज पोलिनेशिया को फर्स्ट रनर-अप और उसके बाद मिसेज कनाडा को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया. मिसेज इंडिया पेजेंट ने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर विजेता की घोषणा की.

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट 

मिसेज इंडिया पेजेंट के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद खुशमिजाज कौशल की फोटोज शेयर कीं. "लंबा इंतजार खत्म हो गया है, 21 साल बाद हमारे पास क्राउन वापस आ गया है". 

 


जानिए कौन हैं  सरगम कौशल (Sargam Koushal)

सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं. सरगम मॉडलिंग करती हैं. इसके अलावा वे एक शिक्षक भी हैं. उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. उनके पिता बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. सरगम ने साल 2018 में शादी की थी. इसके बाद वह ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा लेने लगीं. साल 2022 में उन्होंने मिसेज इंडिया का खिताब जीता था. सरगम के पति इंडियन नेवी में हैं.

 


भारत ने साल 2001 में जीता था मिसेज वर्ल्ड का खिताब

आखिरी बार किसी भारतीय ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब 2001 में (Mrs World title was in 2001) जीता था. डॉ अदिति गोवित्रिकर (Dr Aditi Govitrikar) को मिसेज वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था और उन्होंने मिसेज इंडिया इंक 2022-23 के लिए जज के रूप में काम किया है.

Tags: Mrs. World 2022, Mrs. World, Sargam Koushal, Sargam Koushal Mrs. World, Who Is Sargam Kaushal, Sargam Kaushal profile story

#Sargam Kaushal profile story #Mrs World 2022 #india #mrs india #sargam koushal #beauty pageant #Dr Aditi Govitrikar #Mrs. World #Sargam Koushal Mrs. World #Who Is Sargam Kaushal
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe