/mayapuri/media/post_banners/5ca4cdd124268f4bc45432f9f0ad3df0077daf43a7ed21802e723afd931df5a4.png)
M.S. Dhoni: The Untold Story: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भले ही आज इस दुनिया में नहीं रहे हैं लेकिन आज भी वह सभी के दिलों में जिंदा हैं. एक्टर ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों में खास जगह बनाई हैं. वहीं सुशांत सिंह राजपूत की शानदार फिल्मों में से एक क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni: The Untold Story) भी थी जोकि 30 सिंतबर 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई हैं. इस बीच आज 30 सितंबर 2023 को एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी को 7 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर फिल्म में नजर आई एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) ने दर्शकों का आभार व्यक्त किया हैं.
दिशा पटानी ने दर्शकों का किया आभार व्यक्त
आपको बता दें कि दिशा पटानी की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस ने मलंग, बागी 2 और कई अन्य फिल्मों में अपनी एक्टिंग के चलते बॉलीवुड में सात साल पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही उनकी फिल्म एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी को भी सात साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने सभी का आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि'एमएस धोनी' को छह साल बीत चुके हैं और मैं उन सभी के लिए बेहद आभारी हूं जिन्होंने इस जर्नी में मेरा समर्थन किया है. मुझे जो प्यार मिला है उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं. प्रियंका का मेरा किरदार और मैं आप सभी की सराहना करती हूं जिन्होंने मुझ पर अपार प्यार बरसाना कभी बंद नहीं किया, खासकर मेरी तितलियों को!! और, जैसा कि कहा जाता है, 'पहली बात हमेशा खास होती है', यह फिल्म हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगी".
दिशा पटानी का वर्कफ्रंट
दिशा पटानी हाल ही में अपने निर्देशन के पहले गाने 'क्यू करू फिकर' के लिए अपार प्यार पाने के बाद, वह अगली बार 'कल्कि 2898 एडी' और 'कांगुवा ' में नजर आएंगी.