/mayapuri/media/post_banners/4c83b353de34c844514e0caec4e0f7f8cecb109cef436f1183b9256c898a26f3.png)
Rhea Chakraborty Join as Gang Leader In MTV Roadies Season 19: बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद लंबे समय तक रिया को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा. अब खबर आ रही है कि रिया जल्द ही 'एमटीवी रोडीज' (MTV Roadies Season 19) के नए सीजन में नजर आएंगी. इस शो का प्रोमो सामने आते ही दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने एक ट्वीट शेयर किया है. सोशल मीडिया यूजर प्रियंका के इस ट्वीट को रिया से जोड़कर देखने लगे थे. ऐसे में अब प्रियंका ने अपने नए ट्वीट में इस बात को साफ तौर पर पेश किया है.
प्रियंका सिंह ने रिया चक्रवर्ती के लिए कहीं ये बात
आपको बता दें कि मेकर्स द्वारा शेयर किए गए रोडीज 19 के प्रोमो में रिया चक्रवर्ती कहती हैं, "आपको क्या लगा में वापस नहीं आऊंगी, डर जाऊंगी?" इसके तुरंत बाद, सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रिया चक्रवर्ती के बारे में बात की हैं. बता दें प्रियंका सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्विट करते हुए लिखा कि "तुम क्यों डरोगे? तुम एक वेश्या थीं, हैं, और रहोगी! सवाल यह है कि तुम्हारे उपभोक्ता कौन हैं? केवल एक शासक ही यह साहस दे सकता है. 4Delay InSSRCs के लिए कौन जिम्मेदार है, यह स्पष्ट है".
प्रियंका सिंह ने पेश की सफाई
Just a clarification:
— Priyanka Singh (@withoutthemind) April 11, 2023
My below tweet was not directed to any specific person as it has been reported in media which is ill-conceived and looks motivated.
It was my general angst against the state of affairs prevalent in our world around. https://t.co/zEACayHvFp
इसके बाद प्रियंका सिंह ने अपनी सफाई पेश करते हुए लिखा कि "बस एक स्पष्टीकरण मेरा नीचे दिया गया ट्वीट किसी व्यक्ति विशेष को निर्देशित नहीं किया गया था क्योंकि यह मीडिया में रिपोर्ट किया गया है जो गलत है और प्रेरित दिखता है. यह हमारी दुनिया में प्रचलित मामलों की स्थिति के खिलाफ मेरा सामान्य गुस्सा था".
साल 2020 में हुआ था सुशांत सिंह राजपूत का निधन
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून, 2020 को हुआ था. वह मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से लेकर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के हर एंगल की जांच की गई है. सुशांत को डेट कर रही रिया को भी NCB ने सितंबर 2020 में एक ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था, जिसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत से भी जोड़ा गया था.