/mayapuri/media/post_banners/b465ee0f2440a341b21f68ee585e7511b4f0ba472af2c99ab094f649590c3edc.png)
Threat to Mukesh Ambani, Amitabh Bachchan,Dharmendra: 28 फरवरी 2023, मंगलवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan),धर्मेंद्र (Dharmendra)और देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) समेत उनके घर को बम से (Bomb Threat) उड़ाने की धमकी दी. इस फोन कॉल के बाद हंगामा मच गया. आनन-फानन में नागपुर पुलिस ने मामले की जानकारी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को दी.
धमकी मिलने पर अलर्ट हुई पुलिस
आपको बता दें कि मिली धमकी के अनुसार कॉलर ने कहा था कि मुकेश अंबानी के बगले एंटीलिया में सबसे पहले धमाका होगा. इसके अलावा फोन करने वाले ने यह दावा कहा कि अमिताभ बच्चन के घर और बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के घर में धमाका होगा. इस कॉल के तुरंत बाद नागपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस को अलर्ट कर दिया. मुंबई पुलिस फिलहाल कॉलर को पकड़ने के लिए मामले की जांच कर रही है. अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह फर्जी कॉल है या नहीं.
मुकेश अंबानी को मिली Z+ सिक्योरिटी (Threat to Mukesh Ambani)
https://www.instagram.com/p/CpOvxxgKDwz/?utm_source=ig_web_copy_link
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने आज पूरे भारत और विदेश में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को उच्चतम लेवल की Z+ सुरक्षा कवर प्रदान करने का निर्देश दिया. अदालत ने कहा कि भारत या विदेश के भीतर उच्चतम स्तर की Z+ सिक्योरिटी प्रदान करने की पूरी लागत उनके द्वारा वहन की जाएगी.
इन फिल्मों में नजर आएंगे बिग बी और धर्मेंद्र
बिग बी अगली बार 'गणपथ' में सह-अभिनीत टाइगर श्रॉफ और प्रोजेक्ट के में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ पाइपलाइन में दिखाई देंगे. धर्मेंद्र की अगली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है, जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन और शबाना आजमी मुख्य भूमिका में हैं. धर्मेंद्र श्रीराम राघवन की 'इक्कीस' में भी नजर आएंगे, जिसमें बिग बी के पोते अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं.