/mayapuri/media/post_banners/f6e90c5bacb5f18c706fe473748c24f3c30c2bd0ab7ff704143c7347da124985.jpg)
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा की शादी जल्द ही बिजनेस टायकून आनंद पीरामल के साथ होने जा रही है। शादी के कार्ड छप चुके हैं और रिवाज़ के अनुसार पहला निमंत्रण गणपति बप्पा को दिया गया है। हाल ही में ईशा की शादी का कार्ड लेकर मुकेश अंबानी परिवार के साथ भगवान का आशीर्वाद लेने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचा।
/mayapuri/media/post_attachments/e37893c5966e08c5049856aab08b1ec4ba841031e619c69c99ec8f45c251effa.jpg)
अंबानी परिवार पहुंचा सिद्धिविनायक मंदिर
इस दौरान नीता अंबानी हाथों में पूजा की थाल लिए परिवार के साथ मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंचीं। ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं नीता अंबानी ने पीले रंग की ड्रेस और रेड कलर का दुपट्टा कैरी किया हुआ था। इस मौके पर मुकेश अंबानी के साथ उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी और बेटा अनंत अंबानी भी साथ नजर आए।
/mayapuri/media/post_attachments/af5c00a87ddf76f36910321361dc3e6850a993df6447b662ececa24bb660c69a.jpg)
शादी इस साल दिसंबर में होगी
आपको बता दें कि अंबानी परिवार में इन दिनों ईशा की शाही शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। हालांकि शादी की फाइनल डेट अब तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं की गई है। खबरों के मुताबिक, शादी इस साल दिसंबर में हो सकती है।
/mayapuri/media/post_attachments/b0a818ae666dddbe109fd1e517ac2a15da5bc80c76f2cde61da961a4a27d1bc2.jpg)
इटली के लेक कोमो में हुआ सगाई का जश्न
बता दें, कि इसी साल आनंद पीरामल ने ईशा अंबानी को महाराष्ट्र के महाबलेश्वरम में प्रपोज किया था। मई में एक निजी समारोह में दोनों परिवार की मौजूदगी में जश्न भी हुआ था। ईशा अंबानी की सगाई का तीन दिवसीय जश्न 23 सितंबर को इटली के लेक कोमो में संपन्न हुआ था। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने हिस्सा लिया था।
/mayapuri/media/post_attachments/ffe684cced6cc84e5ab29e9aa3caa7036091e8c0ee684db13285231ca61ac233.jpg)
सगाई सेरेमनी में शामिल हुईं बॉलीवुड हस्तियां
सगाई सेरेमनी में शामिल होने वाली हस्तियों में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस जैसे सितारे शामिल थे। करण जौहर, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, मनीष मल्होत्रा, जूही चावला, सोनम कपूर जैसे सेलेब्स ईशा अंबानी की सगाई के लिए इटली में थे। इस समारोह में फेमस अमेरिकन सिंगर जॉन लेजेंड ने लाइव परफॉर्मेंस भी दी थी।
/mayapuri/media/post_attachments/f5d2a9a4036bed43786c6852530cfb5c39b851e24c107f5a001a57ef95bd6ba9.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)